विकास दुबे की तलाश में UP पुलिस ने झोंकी ताकत, हिरासत में BSP नेता अनुपम दुबे
सीतापुर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर कांड के मुख्यारोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. प्रदेश के कई जिलों में पुलिस की कार्रवाई जारी है, इसी बीच सीतापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बसपा नेता अनुपम दुबे समेत 13 लोगों को हिरासत में लेकर कई घंटों तक पूछताछ की है.
फर्रुखाबाद के बसपा नेता अनुपम दुबे नैमिषारण्य में गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु से मिलने सीतापुर आए थे. बसपा नेता को सीतापुर-हरदोई बॉर्डर स्थित बरगदिय पुल के पास से हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उनसे संदना थाने में काफी देर तक पूछताछ की गई. पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ी और 9 असलहे भी बरामद किए हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि गैंगस्टर विकास दुबे के संबंध में अनुपम दुबे से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने अनुपम दुबे की कॉल डिटेल भी खंगाली हैं, जिसमें अनुपम दुबे का गैंगस्टर से दूर-दूर तक कोई लिंक नहीं मिला है. वहीं, बसपा नेता के पास मिले सभी असलहों के लाइसेंस भी चेक किए गए हैं.
उधर, सीतापुर पुलिस लगातार फर्रुखाबाद पुलिस के संपर्क में है. अनुपम दुबे पर दर्ज मुकदमों की भी जानकारी ली जा रही है. हिरासत में लिए गए सभी लोगों के बारे में फर्रुखाबाद पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है.