राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर कहा पीएम के पास कोई विजन नहीं, 100% ध्यान अपनी छवि संवारने पर
अपने दैनिक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम पर वीडियो के रूप में प्रहार किया है। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो जारी कर कहा कि पीएम का 100% ध्यान अपनी स्वयं की छवि बनाने पर केंद्रित हैं। अपने ट्वीट में राहुल ने सरकारी एजेंसियों को भी पीएम के कब्जे में बताया। राहुल ने कहा है कि सरकार के कब्जे वाले संस्थान पीएम की छवि निर्माण के कार्य को करने में व्यस्त हैं। एक व्यक्ति की छवि एक राष्ट्रीय दृष्टि का विकल्प नहीं है।
राहुल गांधी ने 2.04 मिनट के वीडियो में कहा कि भारत को अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि चीन से मुकाबला करने के लिए देश को मनोवैज्ञानिक रुप से मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि चीन से मुकाबला करने के लिए भारत के पास अपना राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि ग्लोबल दृष्टिकोण होना बहुत जरूरी है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री के पास अपना कोई दृष्टिकोण ही नहीं है। चीन इसी का फायदा उठा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सीमा विवाद का समाधान कर सकते हैं लेकिन हमें अपनी एप्रोच बदलनी होगी। राहुल ने कहा कि मेरी चिंता यही है। हम आपस में ही लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के पास एक विजन होना चाहिए, लेकिन उनके पास कोई विजन नहीं है।
गांधी ने कहा, ‘‘चिंता यह है कि प्रधानमंत्री दबाव में आ गए हैं। आज चीनी हमारे इलाके में बैठे हैं और प्रधानमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि वे नहीं बैठे। इससे मुझे लगता है कि वह (प्रधानमंत्री) अपनी छवि को लेकर चिंतित हैं और अपनी छवि बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘यदि प्रधानमंत्री चीनियों को यह समझने का मौका देते हैं कि छवि की चिंता में उन्हें चंगुल में लिया जा सकता है तो भारतीय प्रधानमंत्री देश के लिए किसी काम के नहीं रहेंगे।’’