मध्य प्रदेश उपचुनाव: पुराने साथी का आरोप, “राज्य के सबसे बड़े भूमाफिया हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया”
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोलते हुए सिंधिया को राज्य का सबसे बड़ा भूमाफिया बताया है.
IANS के मुताबिक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, सिंधिया प्रदेश के सबसे बड़े भू-माफिया हैं. ग्वालियर-चंबल संभाग में हजारों एकड़ जनता की और सरकारी जमीन सिंधिया दबाकर बैठे हैं.
उप-चुनाव: 15 साल बनाम 15 माह
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा के उपचुनाव से पहले सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के तेवर आक्रामक हो चले हैं. दोनों ही दल विकास को लेकर एक दूसरे पर तीखे हमले बोलने लगे हैं.
राज्य में होने वाले उप-चुनाव 15 साल बनाम 15 माह पर आकर सिमटने लगे हैं. BJP ने कांग्रेस के 15 माह के शासनकाल को राज्य को गर्त में धकेलने वाला करार दिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) हों या पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, कांग्रेस के शासनकाल को भ्रष्टाचार और तबादला उद्योग का काल बता रहे हैं. साथ ही आरोप लगा रहे हैं कि राज्य में तमाम विकास कार्यों को रोक दिया गया था.
अब 28 सीटों पर होगा उपचुनाव
मध्यप्रदेश में अब 28 सीटों पर उपचुनाव होंगे. माना जा रहा है कि नवंबर तक चुनाव हो सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की 28 सीट 16 सितंबर को खाली हुई हैं. नियमानुसार, विधानसभा सीट खाली होने के 6 महीने के अंदर ही उपचुनाव कराने होते हैं. अब इस बात का फैसला चुनाव आयोग को करना है कि खाली 28 सीट पर अभी चुनाव होते हैं या फिर 6 महीने के अंदर.