यूपी: महिला कार्यकर्ता से मारपीट मामले में कांग्रेस ने दो नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित
यूपी के देवरिया जिले में टिकट बंटवारे के मसले पर रविवार को कांग्रेस कार्यालय में के एक एक महिला कार्यकर्ता से साथ मारपीट का मामले में पार्टी ने जिले के दो नेताओं को निष्कासित कर दिया.
कांग्रेस ने प्राथमिक तौर पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के आरोप में दीनदयाल यादव (Deendayal Yadav) और अजय कुमार सैंथवार (Ajay Kumar Sainthwar) को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिय
इस बैठक के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले दीनदयाल यादव एवं अजय कुमार सैंथवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है.
प्रदेश सचिव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रभारी देवरिया कुशीनगर कौशल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश है.
उन्होंने कहा कि कि इस पूरी घटना की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.
जांच समिति में प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस पूर्वी जोन शहला अहरारी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी महिला कांग्रेस चंद्रकला पुष्कर और एआईसीसी सदस्य तलत अजीज शामिल हैं.यह समिति 3 दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को सौंपेगी.
विरोध करने पर कांग्रेस महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट
उत्तर प्रदेश की रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां चल रही हैं. टिकट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों में इस समय माथा-पच्ची का दौर जारी है. इस बीच राज्य के देवरिया जिले में टिकट बंटवारे के मसले पर रविवार को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में हंगामा हुआ.यहां एक महिला कार्यकर्ता से साथ मारपीट हुई.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वांचल सह प्रभारी सचिन नायक के ऊपर गुलदस्ता फेंका. आरोप है कि महिला ने थप्पड़ भी चलाया. आरोप है कि इससे आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट की.
‘बलात्कारी को दिया जा रहा टिकट’
कांग्रेस नेता तारा यादव का कहना था कि, “एक तरफ हमारी पार्टी के नेता हाथरस केस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ पार्टी का टिकट एक बलात्कारी को दिया जा रहा है. यह एक गलत फैसला है. इससे पार्टी की छवि खराब होगी.”
तारा यादव का कहना था कि वो चार साल से पार्टी की सदस्य हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भास्कर पर बलात्कार का आरोप है. उसे टिकट देकर गलत हुआ है. हम चाहते हैं कि साफ सुथरे छवि के लोगों को टिकट दिया जाए.
महिला आयोग ने लिया था संज्ञान
महिला आयोग ने मारपीट की इस घटना पर संज्ञान लिया. आयोग का कहना है कि यह एक गंभीर मसला है जब हम कह रहे हैं कि महिलाओं को पॉलिटिक्स में शामिल होना चाहिए. राजनीतिक लोग महिला कार्यकर्ताओं के साथ गुंडों की तरह बर्ताव करते हैं. अब वक्त है कि उन्हें दंड मिलना चाहिए.”