इटावा पुलिस द्वारा गैगस्टर अनीश उर्फ पाशु गिरोह के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

 

इटावा पुलिस द्वारा गैगस्टर अनीश उर्फ पाशु गिरोह के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गय ।

*अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गैगस्टर अनीश उर्फ आशु के गिरोह के वाछिंत 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-

आज दिनांक 27.10.2020 को थाना कोतवाली पुलिस को वादी फैजल खान पुत्र रहीश खान निवासी कटरा पुर्दील खान थाना कोतवाली द्वारा सूचना दी गयी कि उसका जमीन को लेकर अनीश उर्फ पाशू से विवाद चल रहा था, अनीश एक बदमाश किस्म का अपराधी तथा गैग लीडर भी है जिसके कुछ सदस्य आरिफ, हनीफ,नासिर, चमन वारसी द्वारा जबरजस्ती हमारी दुकानों का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया था दिनांक 22.10.2020 को इसी प्रकरण के चलते मैं अपने वकील के पास जा रहा था तो साबरी प्रेस के पास उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा मुझे रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने को कहा गया ।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 591/2020 धारा 504,506,386,120बी भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिस पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली से क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । जिसमें पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्तों उनके घर से गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. मो0 हनीफ उर्फ डब्बू पुत्र मो0 इस्माइल निवासी कटरा पुरदिल खॉ थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
2. नासिर पुत्र रहीश खान निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
3. चमन वारसी पुत्र फैय्याज हुसैन निवासी साबितगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा ।

*आपराधिक इतिहास –*
1. मो0 हनीफ उर्फ डब्बू पुत्र मो0 इस्माइल निवासी कटरा पुरदिल खॉ थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
1. मु0अ0स0 238/96 धारा 302,120 बी भादवि ।
2. मु0अ0स0 341/99 धारा 307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट ।
3. मु0अ0स0 481/12 धारा 307,504,506 भादवि ।
4. मु0अ0स0 482/12 धारा 147,307 भादवि।
5. मु0अ0स0 483/12 धारा 307 भादवि।
6. मु0अ0स0 214/13 धारा 302 भादवि ।
7. मु0अ0स0 196/14 धारा 3 जी (1) गुण्डा एक्ट अधि0।
8. मु0अ0स0 470/14 धारा 352,504,506 भादवि ।

*पुलिस टीम-* श्री बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र, उ0नि0 वीनेश कुमार, का0 कौशल कुमार, का0 विकल चौधरी, का0राजेश दुवे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *