दिल्ली US Election LIVE Updates: जीत के और करीब बाइडेन, फाइनल नतीजों से पहले जश्न में डूबे समर्थक November 5, 2020 Ajay K. 0 Comments अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) के लिए वोटों की गिनती जारी है. अभी डेमोक्रेट के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे हैं. उन्हें 253 इलेक्टोरल वोट्स मिल चुके हैं. ट्रंप अभी 214 पर हैं. जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट्स में से 270 चाहिए होते हैं.