RJD उम्मीदवारों को तेजस्वी का संदेश- ‘जीत का जुलूस न निकालें, जश्न जनता मनाएगी’
बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के एक्जिट पोल (Exit Poll) आने के बाद से ही राजनीतिक दलों की ओर से अभिव्यक्ति भी आनी शुरू हो गई है.
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के एक्जिट पोल (Exit Poll) आने के बाद से ही राजनीतिक दलों की ओर से अभिव्यक्ति भी आनी शुरू हो गई है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है.
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है. अनुचित आतिशबाजी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम कुछ भी आएं, आपकी राजनीति की परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जन, जन सुविधा और जन उत्थान ही हैं और रहेंगे.
उन्होंने सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें. 10 को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखे. उम्मीदवारों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए 4 लोगों की टीम बनाई गई है जिसमें सुनील सिंह, संजय यादव, श्याम रजक और जगदानन्द सिंह शामिल हैं.
बता दें कि 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी है. इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जैसे पहले जन्मदिन मनाया जाता था, वैसे ही इस बार भी मनाया जाएगा. इस बीच जीत की उम्मीद में पटना में आरजेडी दफ्तर में साफ-सफाई शुरू हो गई है. आस-पास मरम्मत का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. इस मामले पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि जनता जीती है जश्न जनता मनाएगी यही संदेश सबको भेजा गया है. इसके अतिरिक्त कोई जश्न नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक प्रमाण पत्र नहीं मिलता कोई उम्मीदवार सेंटर नहीं छोड़ेगा. जगदानंद सिंह ने कहा कि जश्न और उदंडता में फर्क है.
महाएग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत
सभी एग्जिट पोल के विश्लेषण के आधार पर महा Exit Poll पोल तैयार किया है, जिसमें नीतीश सरकार को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. महाएग्जिट पोल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. इसमें महागठबंधन को 144 सीटें, एनडीए को 89 सीटें, एलजेपी को 3 और अन्य के खाते में 7 सीटें जाती नजर आ रही हैं. हालांकि ये आंकड़े अभी महज पूर्वानुमान हैं. बिहार चुनाव के अंतिम नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.