अयोध्या में राम मंदिर के लिए लेंगे सबकी मदद, चंदे के लिए देश भर में अभियान चलाएगा विश्व हिंदू परिषद
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर की नींव के मुख्य काम की शुरुआत अक्टूबर से हो चुकी है. नींव के फाउंडेशन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य जून 2021 तय किया गया है. भव्य राम मंदिर (Ram temple) के निर्माण को लेकर धन जुटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के साथ मिलकर अयोध्या में जनवरी से एक देशव्यापी अभियान (Nationwide Campaign) शुरू करने की योजना बनाई है.
राम मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाने के कार्यक्रम का फैसला VHP की बुलाई गई दो दिवसीय केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सभा (Margdarshak mandal assembly) में लिया गया. VHP ने अपने एक बयान में कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए मार्गदर्शक मंडल खुले दिल से योगदान करने के लिए दुनिया भर के राम भक्तों का स्वागत करता है.
अभियान को लेकर होगी बैठक
VHP मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाने के महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को करेगा जो 27 फरवरी तक चलेगा. इस अभियान की तैयारी की समीक्षा करने के लिए, श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य दिसंबर के पहले हफ्ते में पटना में RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात करेंगे.
जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट और RSS प्रमुख के सदस्यों के बीच मंदिर निर्माण के लिए धन इकठ्ठा करने के अभियान को लेकर यह पहली औपचारिक बैठक होगी. VHP की RSS प्रमुख के साथ होने वाली बैठक का मकसद इस अभियान के एक कोर्स को पूरा करना और योजना को प्रभावी ढंग से लागू करना है.
11 करोड़ परिवारों तक पहुंचने की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक, VHP ने संघ और उसके सहयोगियों से चंदा इकट्ठा करने में हाथ बंटाने की अपील की है. VHP ने इस अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए फंड जुटाने को लेकर 11 करोड़ परिवारों तक पहुंच बनाने की उम्मीद जताई है, जिसके लिए वह संघ के साथ-साथ अन्य हिंदू संगठनों की मदद भी ले रहा है
एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कई लोग अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं. ऐसे लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस अभियान का मकसद फंड इकठ्ठा करने लिए ऐसे 4 लाख से ज्यादा गांवों और लगभग 11 करोड़ परिवारों तक पहुंचना है.
दान देने के लिए बनाए गए कूपन
सूत्रों ने कहा कि इस कैंपेन के जरिए जो भी फंड इकठ्ठा किया जाएगा, उसे अगले दिन भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखाओं (Branch) में ट्रस्ट के खाते में जमा किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण के लिए धन देने वालों को किट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दान देने की प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शी बनाई गई है और दान देने वालों के लिए अलग-अलग राशियों के कूपन भी बनाकर रखे गए हैं. दान के लिए 10 रुपये, 100 रुपये और 1,000 रुपये के कूपन होंगे, वहीं 2,000 रुपये से ज्यादा की दान राशि के लिए बाकायदा रसीदें भरी जाएंगी.