पुलिस ने किसानों को परेशान किया तो हाई-वे बंद कर थानों में पशु बांध देंगे: राकेश टिकैत

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) आज 19वें दिन भी जारी रहा. रविवार को जहां चिल्ला बॉर्डर से किसान हटे वहीं राजस्थान के किसानों ने जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर पर डेरा डाल दिया. आज कानूनों के खिलाफ किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस किसानों को परेशान करेगी तो हाई-वे पूरी तरह बंद कर देंगे और संबंधित पुलिस थानों में पशु लाकर बांध देंगे.

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि सत्ता के लोग ही हमारे बीच आकर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, जितनी देर हमारे ट्रैक्टर रोके जाएंगे, उतनी देर नेशनल हाई-वे रूके रहेंगे.

जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों का आंदोलन जारी

बता दें कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी बंद रखा. किसान राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर में जमे हैं वहीं राजस्थान से दिल्ली को कूच रहे किसानों को राजस्थान हरियाणा सीमा पर हरियाणा पुलिस ने रोक दिया.

कई किसान संगठनों ने जयसिंहपुर-खेरा सीमा पर डेरा डाला है और अपनी मांग को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल कर रहे हैं. स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव और अन्य किसान नेता विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं.

कृषि मंत्री बोले-वार्ता की अगली तारीख तय करने को किसानों के संपर्क में सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि किसानों के साथ वार्ता की अगली तारीख तय करने के लिए सरकार उनसे संपर्क में है. तोमर ने कहा कि बैठक निश्चित रूप से होगी. हम किसानों के साथ संपर्क में हैं.उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार है.किसान नेताओं को तय करके बताना है कि वे अगली बैठक के लिए कब तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *