दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से बस में फैला करंट, लगी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का कंडक्टर बस की छत पर चढ़कर एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश की कर रहा था, इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर कंडक्टर के गले में अटक गया। जिससे कंडक्टर और बस में करंट दौड़ गया।\\
जयपुर. राजस्थान से एक दर्दनाक खबर हैं। राजस्थान के जालौर जिले में एक बस बिजली की तार की चपेट में आ गई और करंट लगने के बाद बस में आग लग गई। बस में करंट और आग से 6 लोगों की मौत हो गई। ये बस बाड़मेर से ब्यावर जा रही थी, हादसा राजस्थान के जालौर जिले में में हुआ है। प्राप्त सूचना के अनुसार, जालौर जिले के महेशपुरा गांव में यात्रियों से भरी हुई एक बस रास्ता भटक गई और गांव में पहुंच गई, वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी।