बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

भारतीय जनता पार्टी के शासन वाली सरकार आम लोगों को महंगे पेट्रोल और डीजल पर बड़ी राहत दे सकती है।

भारतीय जनता पार्टी के शासन वाली असम सरकार आम लोगों को महंगे पेट्रोल और डीजल पर बड़ी राहत दे सकती है। असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 5 रुपये घटाने का फैसला किया है। सरकार ने दोनों प्रकार के ईंधन पर वैट को घटाने का फैसला किया है। पेट्रोल के साथ ही सरकार शराब की कीमतों पर भी राहत दे सकती है। राज्य सरकार शराब पर एक्साइज ड्यूटी को 25% तक घटा सकती है। बता दें कि अगले कुछ ही महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस राहत को चुनावी लॉलीपॉप भी माना जा रहा है।

जनवरी से अब तक 4.43 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल 

पेट्रोल की कीमतें कितनी तेजी से बढ़ी हैं इसका अंदाजा आप कुछ आंकड़ों से लगा सकते हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 83.71 रुपये की दर से बिक रहा था। वहीं 1 फरवरी को बजट पेश होते समय पेट्रोल 86.30 पैसे पर बिक रहा था। ऐसे में जनवरी में पेट्रोल की कीमतों में 4.43 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। वहीं बजट के बाद से इसमें 1.49 रुपये की तेजी आ चुकी है।

दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये के पार

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की चढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार चौथे दिन शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई। शुक्रवार यानी 12 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 28 से 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल के दाम 35 पैसे से 38 पैसे तक बढ़ गए।

कहां कितनी कीमतें 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार यानी आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 88.14 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 94.64रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 89.44 रुपये लीटर है और चेन्नई में 90.44 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल आज 78.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 85.32 प्रति लीटर है, कोलकाता में डीजल के दाम 81.96 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 83.52 रुपये प्रति लीटर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *