लोकसभा का नया भवन 100 फीसदी पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता का देगा संदेश: बिरला
Kota Samachar: Om Birla ने कहा कि यह लक्ष्य रखा गया है कि लोकसभा का नया भवन 100 फीसदी पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता का संदेश देगा

Kota: लोकसभा के शुरू होते ही 4 दिन तक लगातार हंगामा होता रहा. ऐसे में लोकसभा का काम बड़े पैमाने पर प्रभावित रहा. लेकिन 4 दिन के बाद देर रात तक पूरी शांति के साथ लोकसभा का चलना संभव हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक पहल कर सरकार और विपक्ष के बीच एक सेतु का काम किया. दोनों पक्षों को बिरला एक साथ लेकर आए, जिन मुद्दों को लेकर गतिरोध था उसे दूर किया, जिनके सकारात्मक कदम दिखे और उसके चलते लोकसभा का कामकाज बेहतर तरीके से चल रहा है.
नए संसद भवन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष Om Birla ने कहा कि यह लक्ष्य रखा गया है कि लोकसभा का नया भवन 100 फीसदी पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता का संदेश देगा, इसे पूरी तरह से देश की तकनीक के आधार पर बनाकर तैयार करना तय किया गया है.
कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व सेंचुरी के साथ-साथ रामगढ़ को बड़े टाइगर रिजर्व के तौर पर डेवलप करने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गंभीर हैं ताकि कोटा संभाग में इन दो बड़े टाइगर रिजर्व सेंचुरी का समग्र रूप से विकास कर हाडोती को एक नई पहचान दी जा सके. हाडोती में नया टूरिज्म डिवेलप किया जा सके, जिससे रोजगार के नए अवसर क्षेत्र के लिए पैदा किया जा सके.
वहीं, कोटा में नए एयरपोर्ट की राह आसान होती नजर आ रही है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से हरी झंडी के बाद अब राज्य सरकार की तरफ से भी जमीन को लेकर पेच लगभग धीरे-धीरे दूर होते जा रहे हैं. बिरला ने कहा कि जल्द सभी खामियों को दूर कर नए एयरपोर्ट का काम शुरू करना प्राथमिकता में शामिल है