Red Fort Violence: मनिंदर सिंह मोनी गिरफ्तार, लाल किले पर जो तलवारें लहराईं थीं वो भी घर से बरामद
स्वरूप नगर स्थिति उसके घर से 4.3 फीट की दो तलवार (खंड) भी बरामद की गई हैं जिन्हें लाल किले पर उसे लहराते हुए देखा गया था.
गणतंत्र दिवस पर लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. व्यक्ति की पहचान 30 साल के मनिंदर सिंह उर्फ मोनी के तौर पर हुई है जो की पेशे से कार मैकेनिक है. शिवकुमार के नेतृत्व में काम कर रही इंस्पेक्टर पवन कुमार और इंस्पेक्टर करमबीर की टीम ने मनींदर को कल यानी 16 फरवरी को सीडी ब्लॉक पीतमपुरा के करीब बस स्टॉप से गिरफ्तार किया.
स्वरूप नगर स्थिति उसके घर से 4.3 फीट की दो तलवार (खंड) भी बरामद की गई हैं जिन्हें लाल किले पर उसे लहराते हुए देखा गया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें गिरफ्तार किया गया शख्स हवा में दोनों तलवार लहराते हुए नजर आ रहा था. पुलिस के मुताबिक मनिंदर सिंह हवा में तलवारों को लहरा रहा था और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा था. उसने कई भड़काने वाले पोस्ट भी किए थे. बताया जा रहा है कि वह सिंघू बॉर्डर भी जाता था और वहां दिए जाने वाले भाषणों से काफी प्रेरित भी होता था.
मनींदर सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया है कि अपने घर स्वरूप नगर इलाके के 6 लोगों को उसने ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. ये 6 लोग बाइक पर सवार होकर सिंघू बॉर्डर से मकबरा चौक की ओर जाने वाली ट्रैक्टर रैली के साख निकले थे
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मनींदर सिंह अपने 5 साथियों और दूसरे बदमाशों के साथ लाल किले में घुसा और तलवारबाजी की. इस तलवारबाजी से उपद्रवियों को हौसला मिला और वह पुलिस पर हमला करने लगे.