5 States Assembly Elections: आज होने वाली BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रद्द

उम्मीद की जा रही थी कि BJP आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.

आज होने वाली BJP केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक रद्द कर दी गई है. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में भाजपा (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की मैराथन बैठक हुई थी. बैठक में असम और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मंथन हुआ. असम और पश्चिम बंगाल में पहले दो चरणों में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई. हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई. उम्मीद जताई जा रही थी कि पार्टी आज यानी शुक्रवार को दोनों राज्यों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी.

बैठक के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि आज की बैठक में पहले दो चरणों में जिन सीटों पर मतदान होने हैं, उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि नामों को अंतिम रूप देकर जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी को उतारे जाने को लेकर बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका लेकिन सूत्रों की मानें तो पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वहां से मैदान में उतार सकती है. सूत्रों का कहना है कि खुद अधिकारी ने वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

‘…इस बारे में कोई फैसला नहीं किया’

इस बारे में जब भाजपा नेता मुकुल राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव लड़ें लेकिन पार्टी ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है. ज्ञात हो कि कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे अधिकारी कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता में है. इस बार भाजपा और अन्य विपक्षी दल उसे चुनौती दे रहे हैं. भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है.

असम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के बीच 86 सीटों पर तालमेल हो गया. इन सीटों में से अधिकांश पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं. राज्य में तीन चरणों में मतदान होने हैं. असम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत दास ने अगप और यूपीपीएल के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई एक बैठक के बाद कहा, ‘‘भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने सीटों के तालमेल को अंतिम रूप दे दिया है. कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, मैं इसका खुलासा नहीं कर रहा हूं क्योंकि हमारे सहयोगियों को अपने कुछ आंतरिक मामलों को सुलझाना है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *