एसपी ने खोली भूमाफियाओं की फाइल, 81 आरोपितों पर इनाम घोषित
Bhumafia Indore News: चिराग शाह पर 40, निलेश पर 30 और कोठारी दंपति पर 85 हजार रुपये इनाम घोषित।
इंदौर। वर्षों से फरार भूमाफियाओं की पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी ने नए सिरे से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत से फरारी काट रहे रसूखदार भूमाफियाओं पर एसपी ने इनाम भी घोषित कर दिया है। कई माफिया तो जांच के नाम पर फाइलें दबवा चुके थे
एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक पहली सूची में 81 आरोपितों को चिन्हित किया गया है। वैसे कुल 178 प्रकरणों को छांटा गया है। जिसमें 378 से ज्यादा आरोपित शामिल है। बुधवार को एसपी ने पहली सूची जारी कर आरोपितों की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा कर दी। सूची में सबसे प्रमुख नाम निखिल कोठारी, उसकी पत्नी सुरभि, चिराग शाह और निलेश अजमेरा का नाम है। कोठारी दंपति पर 85 हजार तो निलेश पर 30 और चिराग पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है।
देंखे इनामी माफियाओं की सूची
निखिल कोठारी, सुरभि कोठारी, राजेश जैन, जिग्नेश सोनी, विजय सोनी, अनिल जैन, सिद्धार्थ साबू, आरके शर्मा, सोनम चौहान, चिराग शाह, ग्लोबल माइक्रो, मजहर अहमद, मोहम्मद सुल्तान, सविता गोयल, मो.हुसैन, बग्दीराम देवड़ा, अंजना कुंवर, अशोक जाजू, दामोदर सोमण, प्रफुल्ल एक्का, धीरेंद्र गुर्जर, अजय गुर्जर, मनीष गुप्ता, राजकुमार प्रसाद, जस्मिना, सिद्धार्थ, अक्षय, पुष्पेंद्र, गिरीश वाधवानी, शिवांशसिंह, अतुल सुराना, महेंद्र जैन, निलेश अजमेरा, चिराग शाह, सोनाली अजमेरा, पुष्पेंद्र वढ़ेरा, दीपक गुर्जर, ममता गोयल, सतीश सोलंकी, जागृति देवी, सुधांशू त्रिवेदी, श्रीमती गुप्ता, फूलाबाई, अनिल, बलराम, दीपक, अज्ञप्रसाद, अजाना अली, जतिन कुमार, राजेश, पंकज, सोहन, दुर्गा, हाथी सिंह, प्रदीप, मोहन, राजकुमार, लक्ष्मण, धर्मेंद्र, महेंद्र, सोनिया, शाहजहां, निलेश,महावीर, निकुल, वीरपाल, चिराग, निलेश, जोगेंद्र, मदन, कविता, अतुल, मयंद, अहमद अली, जुबैन बी, सलमा, रश्मि, कैलाश, अतुल, रामसिंह के नाम शामिल है।
पूरक चालान की आड़ लेकर बचे थे माफिया
जिन आरोपितों पर इनाम घोषित हुआ उसमें चर्चित कालिंदी गोल्ड जमीन घोटाला, पिनेकल ड्रीम घोटाला और होराइजन घोटाला शामिल है। इसमें चिराग, निलेश और निखिल कोठारी शामिल रहे हैं। आरोपितों के कईं साथी गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस कुछ लोगों पर पूरक चालान पेश कर चुकी थी। लेकिन आरोपित पकड़ से बाहर ही है।