भिण्ड के युवा ने गेट में 77वीं रैंक लाकर किया जिले का नाम रोशन
भिण्ड के युवा ने गेट में 77वीं रैंक लाकर किया जिले का नाम रोश
भिण्ड के सपाड़ गांव के रहने वाले रघुराज दैपुरिया के पुत्र राजीव दैपुरिया ने फरवरी माह में आयोजित की गई इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा गेट में आल इंडिया रैंक 77 प्राप्त की है। संभवतः यह भिण्ड जिले से किसी परीक्षार्थी की सर्वश्रेष्ठ रैंक है। जिस परीक्षा में लाखों छात्र अपना भाग्य आजमाते हैं उसमें 77वीं रैंक लेकर राजीव ने ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि जिले और प्रदेश का नाम सम्पूर्ण देश में रोशन किया है। राजीव ने यह सफलता कठिन विषय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में हासिल की है। राजीव को 100 में से 59.33 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। आपको बता दें इस साल गेट की परीक्षा में 711542 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें से 126813 छात्र क्वालीफाई हुए हैं जो कि कुल छात्रों का महज 17.82 प्रतिशत है। राजीव की इस सफलता पर उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।