मुंबई: मॉल में बने अस्पताल में लगी आग, दो लोगों की मौत, 70 मरीजों को बचाया गया
मुंबई के भांडुप में देर रात अस्पताल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 70 मरीजों को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह अस्पताल एक मॉल के अंदर चल रहा था।
मुंबई: मुंबई के भांडुप में देर रात अस्पताल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 70 मरीजों को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह अस्पताल एक मॉल के अंदर चल रहा था। फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है । यहां पर इलाज किए जा रहे तकरीबन 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है । इनमें से करीब 7 मरीज वेंटिलेटर पर थे । इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची मुंबई मेयर का कहना है कि ‘मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है । मेयर का कहना है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होगी कि मॉल के अंदर अस्पताल चलाने की इजाजत किसने दी ।
डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि रात 12.30 बजे यहां पर आग लगी और यह लेवल-3 या लेवल-4 की आग थी। मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने के साथ ही राहत और बचाव का काम भी शुरू कर दिया गया।