मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम, पंजाब ने नहीं भेजे कमांडो

मुख़्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पति की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. मुख्तार को आज पंजाब से बांदा जेल लाया जा रहा है.

यूपी के बाहुबली नेता और माफिया मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari Case) को लेकर यूपी पुलिस की टीम बांदा जेल के लिए रवाना हो चुकी है. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उधर पंजाब पुलिस ने साफ़ कर दिया है कि उनकी कोई टीम या कमांडो मुख्तार अंसारी के काफिले के साथ नहीं हैं. पूरे ऑपरेशन को यूपी पुलिस ही लीड कर रही है और पंजाब की रोपड़ पुलिस सिर्फ जेल के आसपास और बाहर कानून-व्यवस्था देख रही है. उधर एनकाउंटर से जुड़ी चर्चाओं के बीच मुख़्तार की पत्नी अफशां अंसारी (afsha ansari file petition in supreme court) पति की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं.

अफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल ट्रांसफर करने के दैरान और कोर्ट में पेशी के मौके पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. अफशां अंसारी ने याचिका में कहा है कि उनके पति की जान को खतरा है ऐसे में कोर्ट मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस को निर्देश जारी करे. याचिका में मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल ट्रांसफर करने के दैरान और पेशी के लिए कोर्ट ले जाए जाने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई है. याचिका में मांग किया कि मामले में फेयर ट्रायल हो और मुख्तार का एनकाउंटर ना किया जाए. याचिका में आरोप लगाया गया है कि माफिया डॉन ब्रजेश सिंह सरकार का हिस्सा है और बेहद प्रभावशाली है, मुख्तार अंसारी को राज्य के समर्थन से मारने की साजिश कर सकता है.

इस रूट से आ रहा है

मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी को पंजाब से हरियाणा और फिर वहां दिल्ली बॉर्डर गाजियाबाद होते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए अलीगढ़, मथुरा से गुजरते हुए टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, से फतेहपुर जिले की सीमा से होते हुए चौडगरा पार करते हुए बांदा लाया जाएगा. यूपी पुलिस चाहती है कि किसी भी कीमत पर शाम से पहले ये काफिला राज्य की सीमा में दाखिल हो जाए. बीच मे किसी जिले कि पुलिस लाइन में खाने का भी इंतजाम किया जाएगा.

बैरक नंबर 15 होगा मुख्तार का नया ठिकाना

बता दें कि बांदा जेल की बैरक नंबर 15 माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का नया ठिकाना होगा. जेल की बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं जिससे मुख़्तार पर पल-पल नज़र रखी जाएगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल के बड़े पेड़ों को छंटवा दिया गया है, इसके साथ ही जेल के आसपास की बिल्डिंगों से भी मुख्तार पर नजर रखी जाएगी. उधर मुख्तार अंसारी को बांदा लाए जाने से पहले हर स्तर पर सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. शहर के होटलों और मंडल कारागार आसपास के मकानों में किराएदारों के सत्यापन का काम भी शुरू किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *