भाजपा नेत्री के बेटे ने नशे में दौड़ाई कार, जो भी सामने आया उसको मारी टक्कर, कई घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह आजादनगर मस्जिद से निकला और मदीना नगर गेट से होते हुए रिंग रोड से देवास की तरफ भाग गया. इस दौरान उसके सामने जो भी आया वह टक्कर मारता रहा
इंदौर: भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल के बेटे फैजान ने मंगलवार देर रात आजादनगर इलाके में अफरातफरी मचा दी. फैजान नशे में धुत होकर तेज स्पीड में कार दौड़ाते हुए कई वाहनों में टक्कर मार दी. उसकी स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका पीछा करने वाले कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह आजादनगर मस्जिद से निकला और मदीना नगर गेट से होते हुए रिंग रोड से देवास की तरफ भाग गया. इस दौरान उसके सामने जो भी आया वह टक्कर मारता रहा, जिसकी वजह से 8 से 10 स्थानीय लोग घायल भी गए.
पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम रात करीब 11 बजे की है. फैजान ने पहले जमकर नशा किया और फिर कार (MP-09 सीई-6481) लेकर सड़क पर निकल पड़ा. उसने रास्ते में आते-जाते कई लोगों को टक्कर भी मारा. सूचना मिलने पर 10 किमी तक उसका पीछा किया गया, लेकिन वह देवास की तरफ भाग गया.
पुलिस ने कहा कि जिस कार को लेकर वह निकला था, वह कार आजादनगर के ही इशाक मो. पटेल के नाम से रजिस्टर्ड है. फिलहाल अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.