नोएडा में झुग्गियों में आग:सेक्टर 63 की झुग्गी बस्ती में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी, 2 बच्चे जिंदा जले; 500 आशियाने खाक
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में बहलोलपुर की झुग्गियों में रविवार की दोपहर को सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई। तेज हवा और ज्यादा तापमान से आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक करीब 500 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग में 2 दो बच्चे भी जिंदा जल गए। बच्चों की उम्र 7 और 10 साल बताई जा रही है।

आग से जली हुई झुग्गियों के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बहलोलपुर में करीब 20 बीघा जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई करीब 1600 झुग्गियां हैं, जिसमें 6000 से ज्यादा लोग रहते हैं। ये लोग प्लास्टिक बीनने और सड़क किनारे दुकान लगाने जैसे काम करते हैं।


बहलोलपुर में करीब 1600 झुग्गियों की बस्ती
रविवार की दोपहर एक झोपड़ी में सिलेंडर में विस्फोट के बाद आसपास की झुग्गियों में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और कई सिलेंडरों में धमाका हो गया। देखते ही देखते आग सैकड़ों झुग्गियों तक फैल गई। लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां सूचना देने के बाद करीब एक घंटे की देरी से पहुंचीं। तब तक करीब 500 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी।


लोगों की आंखों के सामने उनकी गृहस्थी जली
आग लगने के बाद लोग अपनी गृहस्थी को बचाने की जद्दोजहद करते दिखे। कई लोग ऐसे भी थे जिनकी आंखों के सामने उनकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। लोगों में फायर ब्रिगेड की देरी को लेकर गुस्सा भी है। लिहाजा, मौके पर नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राहत और बचाव जारी है।
