अगर नंदीग्राम से हारीं ‘दीदी’ तो क्या अभिषेक मुखर्जी बनेंगे मुख्यमंत्री?
अगर नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी चुनाव हार जाती हैं तो क्या अभिषेक बनर्जी बनेंगे राज्य के नए मुख्यमंत्री?
कोलकाता: बंगाल के चुनावी खेला में रविवार को ममता बनर्जी की टीएमसी जीत हासिल करती दिख रही है. 294 सीटों वाली विधानसभा में दीदी की पार्टी एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ काबिज होने जा रही है लेकिन नंदीग्राम ममता बनर्जी और शुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है.
शुरुआती दौर की गिनती के दौरान ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी लगतार बढ़त बनाए दिख रहे थे लेकिन दोपहर होते-होते कई बार दीदी बढ़त बनाती दिख रही थीं. ऐसे में फिलहाल स्पष्ट तौर पर यह कह पाना मुश्किल लग रहा है कि बाजी किसके हाथ लगेगी.
ऐसे में हर किसी के जेहन में सवाल उठ रहा है कि अगर ममता बनर्जी चुनाव हार गईं तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा. ऐसे में उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है.
अभिषेक बनर्जी को लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ. कोयला घोटाले को लेकर उनकी पत्नी और साली से सीबीआई ने पूछताछ की. इसके अलावा चुनाव के दौरान अन्य कई केंद्रीय एजेंसियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. लेकिन इस तरह की कार्रवाईयों का असर चुनाव में नहीं पड़ा.
हालांकि 33 वर्षीय अभिषेक बनर्जी भी विधानसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतरे हैं. वो वर्तमान में डायमंड हार्बर सीट से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को सवा लाख वोट के अंतर से मात दी थी.
ऐसे में दीदी और अभिषेक दोनों के लिए स्थिति तकरीबन एक जैसी ही होगी. दोनों 6 महीने बगैर निर्वाचित हुए मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में उन्हें या तो विधानसभा या विधान परिषद के लिए निर्वाचित होना पड़ेगा. ऐसे में दीदी ही राज्य की कमान संभालती दिख रही हैं इस बार भी अभिषेक अपनी बुआ के सहयोगी के रूप में नजर आएंगे. हालांकि पार्टी में उनका राजनीतिक कद जरूर बढ़ेगा.