Uttar Pradesh: राज्य में पंचायत चुनाव ड्यूटी करने वाले लगभग 700 टीचरों की मौत, प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर आरोप
कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग पर पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान 700 टीचरों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है.
कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शनिवार को सरकार पर सच दबाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य में पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने वाले लगभग 700 टीचरों की मौत हो चुकी है और इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए है. इन आरोपों के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी केवल झूठ के सहारे राजनीति करती आई है.
प्रियंका ने बताया है कि ‘उप्र में चुनाव ड्यूटी करने वाले लगभग 700 टीचरों की मौत हो चुकी है और इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है जिसे चुनाव ड्यूटी करने के लिए जबरन मजबूर किया गया है. राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बारे में एक बार भी विचार किए बिना उप्र की लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों में इन चुनावों कराया बैठकें हुईं, चुनाव अभियान चला और अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि ‘ग्रामीण इलाकों में लोगों की बड़ी संख्या में मौतें हो रही है. जोकि झूठे सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है.
प्रियंका ने यूपी सरकार और चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘पूरे यूपी के ग्रामीण इलाकों में लोगों की घरों में मौत हो रही है और इनको कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी नहीं गिना जा रहा क्योंकि ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की जांच ही नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि ‘सरकार का रुख सच दबाने की तरफ है और उसका अधिकतम प्रयास जनता और लोगों की दिन-रात सेवा कर रहे मेडिकल समुदाय को भयभीत करने में रहा है. ‘उत्तर प्रदेश में जो घट रहा है, वह मानवता के खिलाफ अपराध से कम नहीं है और राज्य निर्वाचन आयोग इसमें भागीदार है.’
बीजेपी ने किया पलटवार, कांग्रेस पर साधा निशाना
यूपी सरकार में मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ और फरेब के सहारे ही राजनीति करती आई है, यह उनकी पुरानी आदत है और ट्विटर पर बार-बार उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी और पसंदीदा राजनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना के आदेश दे दिए हैं और कोर्ट योगी सरकार के जवाब से संतुष्ट है क्योंकि योगी सरकार कोविड प्रोटोकॉल को पालन कर रही है, ऐसे में प्रियंका को इस तरीके से बयानबाजी करना शोभा नहीं देता है.
‘कांग्रेस ले रही है झूठ का सहारा’
उन्होंने कहा कांग्रेस को पहले अपने दामन में झांक कर देखना चाहिए कि जहां-जहां उनकी सरकार है वहां के हालात बदतर होते जा रहे हैं. कांग्रेस ऐसे आरोप और बयानबाजी कर सिर्फ अपनी खोई जमीन तलाशने के लिये कर रही है. सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले 70 सालो में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ झूठ की राजनीति ही की है. उन्होंने कहा कि प्रियंका भी मजबूर हैं क्योंकि उनकी पार्टी ने इतने साल सत्ता में रह कर भी कुछ नहीं किया और अब वह झूठ का सहारा नहीं लें तो क्या करें.