BJP के बाद अब Congress और CPI-M ने भी की निंदा, कहा- ‘जनता ने इस अराजकता के लिए नहीं दिया वोट’

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम (West Bengal Assembly Election Results) के 48 घंटे के बाद 9 लोगों की हिंसा में मौत हुई है.

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly election 2021) में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद हिंसा का तांडव जारी है.बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं, उनके घर और दफ्तरों पर हो रहे लगातार हमले, आगजनी, लूटपाट हो रही है. पार्टी ने दावा किया कि चुनाव परिणाम के 48 घंटे के बाद 9 कार्यकर्ताओं की इस हिंसा में मौत हो गई. हिंसा के खिलाफ बीजेपी ने पूरे देश में 5 मई को धरना देने की घोषणा की है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीड़ित कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

चुनाव परिणाम के बाद हो रही हिंसा की पूरे देश में निंदा हो रही है. अब माकपा और कांग्रेस ने भी इस हिंसा पर चिंता जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद सोमवार को व्यापक पैमाने पर हिंसा देखने को मिली जिसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

सीताराम युचेरी ने कहा- यह निंदनीय है

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने लिखा: ‘क्या बंगाल में हिंसा की रिपोर्ट, इनके विजय का उत्सव है? यह निंदनीय है. इसका विरोध होना चाहिए. कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के बजाए टीएमसी इन कामों में लिप्त है. सीपीआईएम हमेशा लोगों की मदद करने के लिए मौजूद है.’

कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया, “चुनाव के बाद टीएमसी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रही हिंसा अस्वीकार्य है. बच्चे और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. मैं निश्चित हूं कि बंगाल के लोगों ने इस अराजकता के लिए वोट नहीं किया है.”

बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बंगाल के विभिन्न इलाकों में हिंसा हो रही है. हालांकि कल सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद हिंसा और प्रदर्शन जारी है. इस बीच, कल सीएम ममता बनर्जी तीसरी पर सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *