ग्वालियर में 1000+ मौतें:368 दिन में 1004 मौत, इनमें 695 सिर्फ 73 दिन में; प्रदेश में इंदौर के बाद सबसे ज्यादा मौत ग्वालियर में ग्वालियर8 घंटे पहले

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर टूटी है। बुधवार को ग्वालियर में 18 संक्रमितों की मौत के साथ कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 1000 को पार कर 1004 पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना से पहली मौत 10 मई 2020 को हुई थी। उसके बाद जो मौतों का सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक बरकरार है।

मार्च 2020 से शुरू हुई पहली लहर में फरवरी 2021 तक कुल 309 मौत हुई थीं। मार्च 2021 से शुरू हुई दूसरी लहर में वायरस का रुख आक्रामक होने के कारण जहां एक ओर संक्रमितों की संख्या में चार गुना तक इजाफा हुआ वहीं मौतों की संख्या डेढ़ गुना हो गई। यही कारण रहा कि दूसरी लहर के लगभग 73 दिनों में 695 लोगों की सांसें टूट गईं।

हमारी जिंदगी में मौतों से पनपे ये 3 शून्य… फिर भी है भरोसा, जीत जाएंगे हम

पहला शून्य परिवारों का; कोरोना से शहर में पहली मौत 10 मई को गंगाराम रोहिरा (76) निवासी डबरा की हुई। अब मौतों का आंकड़ा 1004 पर पहुंच गया है। इनमें सैकड़ों मौतें ऐसी थीं, जो अपने घर के आधार थे, कमाने वाले थे। मृतकों के परिवारों में शून्यता का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

दूसरा शून्य संवेदनाओं का; कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के डर ने मानवीय संवेदनाओं को भी मार दिया। कई ऐसे मामले सामने आए जब मृतकों का अंतिम संस्कार करने से उनके बेटे या अन्य परिजन बचते नजर आए। ऐसे में कहीं नगर निगम के कर्मचारियों ने और कहीं सफाई कामगारों ने अंतिम संस्कार की रस्म निभाई।

तीसरा शून्य भरोसे का; लोग अस्पताल जाने से डर रहे हैं। कई ऐसे मामले भी आए जब लाखों का बिल तो अस्पताल स्टाफ ने ही मरीजों के गहने चुराए और उनसे बदसलूकी की। जिसकी वजह से डॉक्टरों और अस्पतालों से मरीज के भरोसे का रिश्ता कोरोना के दौर में कम होता जा रहा है।

बाकी है एक विश्वास जीतने का; कोरोना ने भले ही हमसे 1004 जिंदगी छीन ली हैं। लेकिन एक विश्वास अभी भी हम सबके बीच बाकी है कि कोरोना महामारी की इस जंग को हम हर हाल में जीत ही लेंगे। इस लड़ाई को हम सबको मिलकर लड़ना होगा। इस लड़ाई में हमारे हथियार होंगे-वैक्सीनेशन, दो गज की दूरी और चेहरे पर मास्क।

प्रदेश में इंदौर के बाद सबसे ज्यादा मौत ग्वालियर में
प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा 1227 मौत इंदौर में हुई हैं। दूसरा नंबर ग्वालियर का है, जहां बुधवार तक 1004 लोगों ने दम तोड़ा है। भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 876 है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मृत्युदर की बात करें तो प्रदेश में ग्वालियर का स्थान दसवें नंबर पर है। सबसे ज्यादा मृत्युदर 1.71 फीसदी दमोह का है। दूसरे नंबर पर 1.61 फीसदी के साथ रतलाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *