बाइडेन ने गाजा के पत्रकारों-आम लोगों पर जताई चिंता, एक दिन पहले मीडिया के दफ्तरों वाली इमारत पर हुआ था हमला

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने भी अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन गेंत्ज से फोन पर बात की है. उन्होंने भी ‘इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार’ का समर्थ किया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के साथ फोन पर बातचीत के दौरान हमास के मिसाइल हमलों के जवाब में गाजा में इजरायली हमलों के प्रति ‘पूरा समर्थन’ व्यक्त किया, लेकिन हमलों में आम नागरिकों के हताहत होने और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन ने शनिवार को हुई बातचीत के दौरान इजराइल में अंतरसांप्रदायिक हिंसा और वेस्ट बैंक में बढ़ते तनाव पर ‘गहरी चिंता’ जताई है.

बाइडेन और नेतन्याहू ने यरुशलम पर भी चर्चा की और इस दौरान बाइडेन ने कहा कि यह ‘सभी धर्मों और पृष्ठभूमियों के लोगों के लिए एक साथ मिलकर शांति से रहने की जगह होनी चाहिए.’ बाइडेन ने राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) के साथ भी फोन पर पहली बार बातचीत की, जिसमें उन्होंने हमास से इजरायल पर रॉकेट हमले रोकने की अपील की.

गाजा में ढही 12 मंजिला इमारत

व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन ने ‘फलस्तीनी लोगों को सक्षम बनाने की खातिर कदम उठाने के लिए अपना समर्थन जताया, ताकि वे गरिमा, सुरक्षा एवं स्वतंत्रता के साथ जी सकें और उन्हें आर्थिक अवसर मिल सकें, जिसके वे हकदार हैं.’ एक दिन पहले ही गाजा पर हुए इजरायली हमले में एक 12 मंजिला इमारत ढह गई थी (Attack on Media Building). जिसमें असोसिएट प्रेस और कतर के समाचार चैनल अल जजीरा के भी दफ्तर थे. हालांकि इजरायल ने इमारत के मालिक को हमले से पहले ही चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद इमारत को खाली करा लिया गया था.

ऑस्टिन ने की गेंत्स से बात

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन गेंत्ज से फोन पर बात की है. उन्होंने भी ‘इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार’ का समर्थ किया है. इसके साथ ही ऑस्टिन ने हमास और अन्य आतंकी संगठनों द्वारा इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर लगातार किए जा रहे हमलों की निंदा की है. अल-अक्सा मस्जिद में फलस्तीन प्रदर्शनकारियों और इजरायली पुलिस की झड़प हो गई थी, जिसके बाद हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए थे. जवाब में इजरायल ने भी हमास के ठिकानों को निशाना बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *