जून के पहले हफ्ते से सभी अस्पतालों में उपलब्ध होगी 2DG दवा- DRDO प्रमुख

रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,389, तमिलनाडु में 33,181, कर्नाटक में 31,531 और केरल में 29,704 नए मामले सामने आए

देश में कोविड-19 के नए मामले पिछले कुछ दिनों में कम हुए हैं, हालांकि संक्रमण से मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आई है. सोमवार को 25 दिन बाद संक्रमण के नए मामले 3 लाख से कम आए हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों या उप केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन जांच (आरएटी) किट्स उपलब्ध होनी चाहिए. साथ ही सरकार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम 30 बेड की व्यवस्था होनी चाहिए. रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 34,389 नए मामले और 974 लोगों की मौत दर्ज की गई. वहीं तमिलनाडु में 33,181, कर्नाटक में 31,531 और केरल में 29,704 नए मामले सामने आए. दूसरी लहर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट के बीच दूसरे देशों से मदद लगातार जारी है. वहीं देश में अब तक 18.22 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 1 मई से शुरू हुए 18-44 साल के एज ग्रुप के वैक्सीनेशन के तहत अब तक करीब 50 लाख लोगों को डोज लगाई गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *