Social Media पर आए अनजान महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट, ना करें एक्सेप्ट, जानिए क्यों?
साइबर पुलिस ने एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. राजधानी भोपाल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
मृदुलः आज सोशल मीडिया का जमाना है. खासकर युवा वर्ग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. ऐसे में एक दूसरे को फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलना या भेजना आम बात है लेकिन अब भोपाल की साइबर पुलिस ने लोगों को इसके प्रति आगाह किया है और एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें पुलिस ने लोगों से अनजान महिलाओं की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने की अपील की है.
हो सकते हैं ब्लैकमेल
दरअसल पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें किसी अनजान महिला ने सोशल मीडिया पर किसी युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती की और फिर अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड करके पीड़ित युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी महिलाएं पीड़ित से पैसे की मांग करती हैं और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देती हैं. यह वजह है कि पुलिस ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधान रहने को कहा है. हाल ही में आदिल नाम के एक युवक ने अपने साथ इसी तरह की घटना होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
साइबर पुलिस ने एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. राजधानी भोपाल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इमोशनल ब्लैकमेलिंग की भी हो चुकी हैं घटनाएं
बीते दिनों अनजान महिलाओं द्वारा लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर इमोशनल ब्लैकमेलिंग के भी मामले सामने आए थे. दरअसल ये ठग लोगों से दोस्ती कर उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांगती थी, जो लोग उनके झांसे में आ गए, उन्हें चपत लग गई. यही वजह है कि पुलिस सोशल मीडिया के सावधानी से इस्तेमाल की सलाह दे रही है.