Covid-19 India : बच्चों पर दूसरी लहर का कहर, उत्तराखंड में 2 हजार से ज्यादा, राजस्थान के दौसा में 341 मासूम कोरोना पॉजिटिव
1-21 मई के बीच उत्तराखंड और राजस्थान के दौसा में कई बच्चे संक्रमित पाए गए हैं.
देश में कोरोना के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को कोरोना के 2 लाख 57 हजार 299 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 4 हजार 194 लोगों की मौत हुई. वहीं,भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 32,64,84,155 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2260 नए मामले सामने आए हैं और 182 संक्रमितों की मौत हुई है. 31 मार्च के बाद 1 दिन में इतने कम नए मामले आए सामने. वहीं, 18 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.58 फीसदी पर पहुंच गया, जोकि 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है.
वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 26 हजार 133 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 682 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 40294 मरीज ठीक हुए हैं.
-
राजस्थान में भी बच्चों पर कहर
राजस्थान के दौसा में 341 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. जो बच्चे संक्रमित हुए हैं उनकी उम्र 18 साल तक की है.
उत्तराखंड में हजारों बच्चे कोरोना संक्रंमित
उत्तराखंड में 1-20 मई के बीच कई बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. स्टेट कोविड कंट्रोल रूम के मुताबिक 9 साल से कम उम्र के 2044 बच्चे और 10 से 19 साल तक 8661 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं उत्तराखंड हेल्थ सेक्रेटरी डॉ अमित नेगी के मुताबिक 20 दिनों में 1,22,949 लोग संक्रमित हुए हैं