अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या, सगे भांजे पर प्रॉपर्टी विवाद में जान लेने का आरोप
निसारु गांव में आरोपी अपने मामा के साथ एक ही घर में रहता था. जमीन को लेकर दोनों के बीच काफी समय से झगड़ा (Property Dispute) चल रहा था
यूपी के अयोध्या में पांच लोगों के मर्डर (Ayodhya Five People Murder) से सनसनी मची हुई है. शनिवार रात एक युवक ने अपने ही सगे मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही इस वारदात की खबर मिली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं जो जगह-जगह छापेमारी कर उसे ढूंढने की कोशिश (Police Raid To Search Accused) कर रही हैं.
बतादें कि आरोपी ने गला रेत कर अपने मामा-मामी और उनके तीन बच्चों की हत्या (Uncle, Aunty or Three Child Murder) कर दी. शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद (Property Dispute) का शक जताया जा रहा है. वहीं हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और अब भी पुलिस की गिरफ्त के बाहर है. पुलिस आरोपी के परिवार से भी सख्ती से पूछताछ कर रही है.
जमीन को लेकर विवाद में 5 लोगों की हत्या
खबर के मुताबिक निसारु गांव में आरोपी अपने मामा के साथ एक ही घर में रहता था. जमीन को लेकर दोनों के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था. शनिवार रात आरोपी ने अपने मामा-मामी और उनके तीन बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली गांव में हड़कंप मच गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
वहीं लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. पुलिस को भी मामले की खबर दी गई. भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. सीनियर पुलिस अधिकारी शैलेश पांडे के मुताबिक पहली नजर में यह प्रॉपर्टी विवाद का मामला नजर आ रहा है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है.
वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मामले की सख्ती से जांच की जा रही है. सीनियर पुलिस ऑफिसर्स इस मामले की जांच कर रहे हैं. मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी.वहीं शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.