इन आयुर्वेदिक उपायों से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव

बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने की वजह से उनमें कोरोना के लक्षण नहीं होते या फिर मामूली होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चे की भी इम्यूनिटी मजबूत बनाएं।

देश में कोरोना तीसरी लहर से बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने और कोरोना के गंभीर संक्रमण का सामना करने की चर्चा जोरों पर है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहली लहर ने बुजुर्गो पर अटैक किया और दूसरी लहर ने युवाओं पर अटैक किया है। ऐसे में तीसरी लहर बच्चों को अपना निशाना बनाएंगी।

कई राज्यों ने तीसरी लहर  निपटने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो कोरोना के नया वेरिएंट सितंबर तक आ जाएगा। जो दूसरी लहर की तुलना में काफी खतरनाक होगी।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के अनुसार, अभी तक के अध्ययनों में पता चला है कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने की वजह से उनमें कोरोना के लक्षण नहीं होते या फिर मामूली होते हैं।  ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चे की भी इम्यूनिटी मजबूत बनाएं। स्वामी रामदेव से जानिए आयुर्वेदिक उपाय। जिनके द्वारा इम्यूनिटी मजबूत हो सकती है।

बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय

  • बच्चों को सुबह पानी पिलाएं। आप चाहे तो पानी में आंवला का रस और शहद मिलाकर पिला सकते हैं।
  • बेल का शर्बत पिलाएं। इससे बच्चों की इम्यूनिटी बूस्ट होगी। इसके साथ ही गर्मियों में लू से भी बचाव होगा।
  • बच्चों को ब्रेकफास्ट में मैंगों शेक, आंवला का कैडी, बेल कैंडी आदि खिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *