UP: CM योगी की टूलकिट! सपोर्ट में ट्वीट करने पर 2 रुपये देने की बात, ऑडियो वायरल होने के बाद कंपनी का IT हेड टर्मिनेट

बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी और सीएम योगी का इस मामले से कोई भी लेना देना नहीं है.

देश में अभी एक टूलकिट (Toolkit) विवाद थमा नहीं था कि यूपी में नई टूलकिट का मामला सामने आया है. इसे सीएम योगी की कथित टूलकिट (CM Yogi Toolkit) बताया जा रहा है. इस टूलकिट में एक ऑडियो सामने आने के बाद सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम सवालों के घेरे में आ गई है. ऑडियो में सीएम योगी के सपोर्ट में ट्वीट करने पर 2 रुपये देने की बात कही जा रही है. दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम (Yogi’s Social Media Team) का है.

टूलकिट विवाद बढ़ने के बाद कंपनी से आईटी सेल के हेड मनमोहन सिंह को टर्मिनेट (IT Head Terminate) कर दिया गया है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी और सीएम योगी का इस मामले से कोई भी लेना देना नहीं है. उन्होंने इसे एक प्राइवेट कंपनी (Private Company) से जुड़ा हुआ मामला बताया.

योगी की सोशल मीडिया टीम पर सवाल

इस ऑडियो को हाल ही में विवादों में रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस टूलकिट के सामने आने के बाद सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम पर सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने बीजेपी और सीएम योगी को इस मामले से पूरी तरह से अलग बताया है.उनका कहना है कि कंपनी किसको बाहर निकालती है और किसे अंदर रखती है ये उनका निजी मामला है.

कंपनी के IT सेल का हेड टर्मिनेट

वहीं आईटी हेड मनमोहन सिंह ने कंपनी से बाहर निकाले जाने के बाद एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, ‘हजारों जवाबों से अच्छी हमारी खामोशी न जाने कितने सवालों की आबरु रख लेगी’ उनके इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

इसे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी टूलकिट के जरिए पीएम मोदी की इमेज को खराब करने का काम कर रही है. 18 मई को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्राऔर बीजेपी के महासचिव बीएल संतोष ने चार-चार पेज के अलग-अलग दो डॉक्यूमेंट के स्क्रीनशॉट ट्वीट किए थे. इनमें से एक डॉक्यूमेंट कोविड-19 को और दूसरा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से संबंधित था. इन ट्वीट्स में दावा किया गया था कि ये कांग्रेस का टूलकिट है और कांग्रेस ने देश में कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए ये टूलकिट तैयार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *