Farmer Protest: किसानों का हल्लाबोल! अपनी मांगों को लेकर फिर मेरठ टोल प्लाजा पर जुटे सैकड़ों अन्नदाता, 150 से ज्यादा ट्रैक्टरों का लगा जमावड़ा

तीन नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmer Protest) अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार किसान फिर सरकार के खिलाफ एक्टिव नजर आ रहे हैं. किसानों ने मेरठ टोल प्लाजा पर कब्जा जमा लिया है. खबर के मुताबिक करीब डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रैक्टर टोल प्लाजा पर जमा हो गए हैं.

प्रदर्शनकारी किसान लगातार कृषि कानूनों (Farm Law) को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं एमएसपी की गारंटी को लेकर किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं. अब सैकड़ों की तादाद में किसान मेरठ टोल प्लाजा (Meerut Toll Plaza) पर जमा हो गए हैं. आंदोलन के लिए सहारनपुर और मुजफ्फनगर समेत कई जगहों से किसान मेरठ के लिए कूच कर चुके हैं.

टैक्टर-ट्राली के साथ मेरठ पहुंचे किसान

ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ लगातार किसान मेरठ पहुंच रहे हैं. वहीं मेरठ टोल प्लाजा पर पहले से ही किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है. खबर के मुताबिक डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रैक्टर फिलहाल मेरठ टोल प्लाजा पर जमा हो चुके हैं. सरकार द्वारा अपनी मांगें नहीं माने जाने से नाराज किसानों ने फिर से मोर्चा खोल दिया है. कोरोना की वजह से ठंडे पड़े किसान आंदोलन में एक बार फिर से जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.

बीजेपी पर राकेश टिकैत का हमला

किसान नेता राकेश टिकैत लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. एक संबोधन के दौरान किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दावा किया कि बीजेपी का जो हाल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हुआ. वहीं हाल आने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव में भी होगा.उन्होंने कहा था कि जो भी पार्टी अपने घोषणा पत्र में तीनों नए कृषि कानूनों को सही ठहराएगी. किसान उसका सूपड़ा साफ करने का काम करेंगे. टिकैत ने कहा कि बीजेपी का उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से भी बुरा हाल आने वाले विधानसभा चुनाव में होगा. इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने रणनीति तैयार कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *