संसद में आज भी गूंजेगा पेगासस का मुद्दा, कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने दिया नोटिस
मानसून सत्र के दौरान विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. संसद में किसान कानूनों, पेगासस स्पाईवेयर, कोविड-19 और महंगाई समेत कई मुद्दों को उठाया जा रहा है.
19 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो गया था. हालांकि, अब तक संसद ने संभावित 107 घंटों में से केवल 18 घंटे काम किया है. लगभग 89 घंटे काम करने का समय बर्बाद हो गया है. इसका मतलब यह है कि करदाताओं के पैसे का कुल नुकसान 133 करोड़ रुपए से अधिक है. किसान कानूनों, पेगासस स्पाईवेयर, कोविड-19 और महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष केंद्र पर हमलावर है. लगातार संसद के दोनों सदन स्थगित होने का सिलसिला जारी है.
तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में दिया नोटिस
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस दिया है.