UP: निकायों में अब ई वेतन-सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रांसफर होगी कर्मचारियों की सैलरी, ये है योगी सरकार का नया प्लान
ई-वेतन सॉफ्टवेयर (E-Software For Salary) के अमल में आते ही सैलरी, ग्रेज्युटी, छुट्टी, एरियर और पेंशन ऑनलाइन तरीके से दिया जाएगा. इसके साथ ही टीडीएस और दूसरी कटौतियां भी ऑनलाइन की जाएंगी.
निकायों में वेतन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यूपी सरकार (Yogi Govt) खास कदम उठाने जा रही है. अब ई-वेतन सॉफ्टवेयर (E-Software) के जरिए निकायों में ऑनलाइन सैलरी दी जाएगी. यह सैलरी सीधे कर्मचारी के खाते में ट्रांसफर होगी. अब तक यूपी के 585 निकायों में ई-सॉफ्टवेयर का ट्रायल किया जा चुका है.
बचे हुए निकायों में भी जल्द इसका ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा. सीएम योगी की तरफ से यूपी के सभी निकायों में इस महीने के अंत तक ई-सॉफ्टवेयर से सैलरी ट्रांसफर (Salary Transfer) करने के निर्देश जारी किए गए हैं. यूपी में 707 निकाय (UP Municipal Body) हैं. इनमें 17 नगर निगम, 200 पालिका परिषद और 490 नगर पंचायतें हैं. फिलहाल ज्यादातर निकायों में सैलरी मैनुअल तरीके से ही दी जा रही है. जिसमें अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती हैं.
ऑनलाइन होगी सैलरी ट्रांसफर
यही वजह है कि स्थानीय निकाय निदेशालय इस मामले में होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए ऑनलाइन सैलरी ट्रांसफर करने के लिए ई-वेतन सॉफ्टवेयर (E-Salary Software) तैयार किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर के ट्रायल के बाद इसे अमल में लाया जाएगा. ई-वेतन सॉफ्टवेयर के अमल में आते ही सैलरी, ग्रेज्युटी, छुट्टी, एरियर और पेंशन ऑनलाइन तरीके से दिया जाएगा.
शुरू होगा ई-वेतन सॉफ्टवेयर
इसके साथ ही टीडीएस और दूसरी कटौतियां भी ऑनलाइन की जाएंगी. स्थानीय निकाय निदेशक शकुंतला गौतम ने इस बारे में सभी निकायों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि ई-वेतन सॉफ्टवेयर के जरिए ही अब वेतन और दूसरे भुगतान किए जाएंगे. दरअसल मैनुअल तरीके से सैलरी देने में गड़बड़ी की कई शिकायतें सामने आती हैं. इन शिकायतों के समाधान के लिए ही सरकार की तरफ से यह प्रभावी कदम उठाया जा रहा है. ई-सॉफ्टवेयर से सैलरी ट्रांसफर में इस तरह की शिकायतों पर लगाम कस सकेगी.