भिंड में नर्स और रिटायर्ड फौजी में जूतमपैजार

अस्पताल में मरीज के इलाज की बात पर एक्स आर्मीमैन ने नर्स को चांटा मार कर मोबाइल तोड़ा, फिर नर्स ने भी जूती से धुना

भिंड के जिला अस्पताल में नर्स और मरीज के अटेंडर के बीच मारपीट हो गई। दोनों के बीच मरीज के इलाज करने की बात पर विवाद हुआ था। मरीज के अटेंडर एक्स आर्मीमैन ने नर्स को चांटा मार कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साई नर्स ने भी जूती से उसकी पिटाई लगा दी। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि थाने में दोनों के बीच समझौता हो गया।

घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हुई। रात को अस्पताल में नर्स आशा पांसे ड्यूटी पर थी। पंडरी निवासी एक्स आर्मी मैन जितेंद्र सिंह यहां भर्ती परिचित से मिलने पहुंचे। मरीज दर्द से तड़प रहा था। मरीज के उपचार को लेकर जितेंद्र सिंह ने आशा पांसे से दवा देने के लिए कहा। आशा ने ड्रिप लगाने की बात कही। जितेंद्र इस बात से संतुष्ट नहीं हुआ। उसने कहा कि कुछ और दवा दो। अनसुनी करते हुए नर्स मोबाइल पर व्यस्त हो गई। इस बात पर जितेंद्र सिंह भड़क गया। उसने नर्स के चांटा मार कर मोबाइल तोड़ दिया।

इसके बाद नर्स ने भी हंगामा कर दिया। नर्स ने जितेंद्र सिंह को जूती से पीटना शुरू कर दिया। जितेंद्र सिंह ने भी नर्स का गला पकड़ लिया। झूमाझटकी में नर्स की ड्रेस भी फट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। यहां दोनों के बीच समझौता हो गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *