बिलौआ विवाद … रसीद मांगने पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने पीटा
बिलौआ क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा परिवहन वसूली के लिए दिए गए ठेकेदार द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। मनमानी वसूली न देने पर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मारपीट किए जा रही है। मंगलवार की रात एक ट्रक चालक के साथ ठेकेदार के कर्मचारियों ने मारपीट की। दरअसल दतिया क्षेत्र के बड़ौनकला निवासी धर्मेंद्र रजक गिट्टी से भरा ट्रक लेकर नगर परिषद के नाके से निकला तो वहां बैठे कर्मचारियों ने उससे 50 रुपए की जगह 150 रुपए लिए।
जब धर्मेंद्र ने रसीद मांगी तो कर्मचारियों ने रसीद न देकर मारपीट शुरु कर दी। पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर कमलकिशोर चौरसिया, पवन यादव, धीरेंद्र चौरसिया, साहिल चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।