इनका हुआ पंजीयन निरस्त: कान्हा हास्पिटल, चहक हास्पिटल ललितपुर कालोनी ,खुशहाल स्मृति डी-12 गांधी नगर तानसेन रोड, अग्रवाल हास्पिटल गरगज कालोनी, जैन हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सेंटर कल्पना नगर मुरार, साईं श्रद्धा हास्पिटल आइवीएफ एंड टेस्टयूब बेबी सेंटर पीएनबी बैंक के पीछे थाटीपुर, श्रीअल्पना हास्पिटल 23 वायु नगर, डा.दिनेश मिश्रा मेमोरियल हेल्थ केयर सेंटर एंड मेटरनिटी होम जवाहर कालोनी, मां शीतला हेल्थ केयर नर्सिंग होम गुड़ा गुड़ी का नाका, शिवा हास्पिटल नहर वाली माता रोड नाका चंद्रबदनी, चिल्ड्रन हास्पिटल जाधव नगर, पवन हास्पिटल तानसेन, रामनाथ सिंह चिकित्सालय एवं अनुसंधान सिथौली।

डा. राकेश शर्मा ने सिविल सर्जन का लिया चार्जः जिला अस्पताल के नवागत सिविल सर्जन डा.राजेश शर्मा ने बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे चार्ज संभाल लिया है। सीएमएचओ डा.मनीष शर्मा ने उन्हें सिविल सर्जन का प्रभार सौंपा। सिविल सर्जन डा. राजेश शर्मा का कहना था कि उनकी प्राथमिकता मरीज को समय पर इलाज व जांच उपलब्ध हो और किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ के साथ बैठक कर वहां की परेशानियों को जाना