किसानों के मंच के पास इतनी निर्मम हत्या कैसे? जानें सिंघु बॉर्डर पर तालिबानी स्टाइल में मर्डर का पूरा सच
सिंघु बॉर्डर से लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि जिस शख्स की हत्या की गई वो गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करके भाग रहा था और निहंग सिखों ने उसे मार दिया।
नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के मंच के पास एक दलित युवक का हाथ काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई फिर शव को बैरिकेड से लटका दिया गया। मारे गए शख्स का नाम लखबीर सिंह है और वो पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर ये हत्या हुई है, तस्वीरें दिल-दहलाने वाली हैं। लखबीर सिंह का मौत से पहले का बयान भी सामने आया है। एक वीडियो में प्रदर्शनकारी ये कह रहे हैं कि लखबीर ने बेअदबी की इसलिए निहंग ने उसे काटकर लटका दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बीजेपी ने कहा है कि ये हत्या तालिबानी तरीके से हुई है। आंदोलन से जुड़े नेताओं ने भड़काऊ बयानबाजी की इसी की वजह से ये हत्या हुई है।
‘जब तक निहंग सिख जत्थेदारी कोई फैसला नहीं करेंगे तब तक लाश नहीं देंगे’
वहीं, सिंघु बॉर्डर से लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में प्रदर्शनकारी कह रहे हैं, ”जिस शख्स की हत्या की गई वो गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करके भाग रहा था और निहंग सिखों ने उसे मार दिया। दूसरे वीडियो में एक शख्स कह रहा है, आनंदपुर साहिब में महाराज की बेअदबी करके मुलजिम बचकर निकल गया था.. हम इन निहंग सिखों का शुक्रिया अदा करते हैं… इसने नीचे निकर पहना है, ऊपर कपड़ा नहीं है… ये महाराज की बेअदबी करके भागने लगा था इसके बाद निहंग ने इसे पकड़ा और काटकर टांगा है… उनका (निहंग) बहुत शुक्रिया, हम उनके साथ खड़े हैं… जब तक निहंग सिख जत्थेदारी कोई फैसला नहीं करेंगे तब तक हम लाश नहीं देंगे।”
वहीं, एक और वीडियो में शख्स को घेरकर कई प्रदर्शनकारी खड़े हैं और उससे नाम और गांव का नाम पूछ रहे हैं। ये वीडियो शख्स की मौत से ठीक पहले का है। उससे पूछा जा रहा है-
– तुम्हारा गांव कौन सा है, नाम बताओ क्या है तुम्हारा
– मैं गुरुग्रंथ साहब का अपमान करने नहीं आया था..
– नाम क्या है तुम्हारा सच बोलेगा तो बच जाएगा, बता दे वरना तड़प तड़प के मरेगा.. इसे यहां टांग दो
जिस दलित शख्स लखबीर सिंह की हत्या की गई उसका मौत से पहले का बयान भी आया है। हत्यारों ने इसका हाथ काटकर उल्टा लटका दिया ये वीडियो बेहद ही वीभत्स और विचलित करने वाला है। वीडियो में लखबीर सिंह कहते सुनाई दे रहा है-
– मेरी आखिरी इच्छा पूरी कर दो, मुझे दो मिनट नीचे उतार दो..
– इच्छा क्या है वो ही बता दे..
– मैं बताता हूं…
– सच बोल दे वरना तुझे जूते पड़ेंगे और आग लगाकर जला देंगे तुम्हें
– मैं आपकी बात करवा दूंगा..मुझे नीचे उतार दो..
– तुझे तब उतार देंगे जब तू सही आदमी का नाम बताएगा..
– तू महाराज जी का अपमान कर रहा है, तू नशे करने वाला भी नहीं है ये भी हम जानते है…
– मुझे माफ कर दो..
– हम कौन होते हैं माफ करने वाले, वो माफ करेगा
– मैं ना चीमे का ना किसी राजनीति वाले का..
– ऐसा लगता है जैसे किसी नेता ने करवाया है
सोनीपत के DSP हसंराज ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास जानकारी मिली थी कि किसान आंदोलन के मंच के पास एक शख्स की हाथ पांव काटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार मौके पर जब टीम पहुंची तो पाया कि हाथ-पैर दोनों कटे हुए थे। शरीर पर केवल अंडरवियर था और बैरिकेड पर उसका शव लटका हुआ था। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की कोशिश की गई लेकिन कोई खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।