बिहार में बोले PM नरेंद्र मोदी, जो आरक्षण बाबा साहब करके गए हैं उसे कोई हाथ नहीं लगा सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के अररिया में एक जनसभा को फणिश्वरनाथ रेणु और उनके मशहूर उपन्यास मैला आंचल का संदर्भ लेकर राजनीति को समझाया। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति-पंथ से पहले हम भारतीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके मिलावटी साथी वोटभक्ति की राजनीति कर रहे हैं। पीएम ने कहा, ‘बाप ने पहले अफवाह फैलाया अब बाप-बेटा मिलकर झूठ बोल रहे आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। बाबा साहब का दिया आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘झूठ की राजनीति करने वाले बिहार में अफवाह फैला रहे हैं। वो कह रहे हैं सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए जो 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। वो आरक्षण बाद में खत्म कर दिया जा रहा है। ऐसे झूठ पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहे हैं, बाप भी चलाता था, बेटा भी चला रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि जो आरक्षण बाबा साहब करके गए हैं उसे कोई हाथ नहीं लगा सकता।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपके इस चौकीदार की सरकार में दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ केयर स्कीम ‘आयुष्मान भारत’ देश में चल रही है। हर वर्ष गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना संभव हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट और सारे क्षेत्रों का विकास मेरा सपना है। हमें मिलकर, एकजुट होकर विकास के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाना है। हमें मिलकर चौकीदारी करनी है।’
विपक्ष पर निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उनके ऊपर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, ‘विपक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया। जब तक चौकीदार है देश की सुरक्षा को कोई आंच नहीं आएगी। हम देशभक्ति की राजनीति करते हैं।’
यादव मतदाताओं को साधने की कोशिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां जाता हूं वहां गोपाल और भगवान कृष्ण के लोग मुझे मानते हैं।’ स्थानीय मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘सुपौल-अररिया रेल लाइन का काम जल्द पूरा होगा। इंडो नेपाल सीमा सड़क का काम भी तेजी से चल रहा। वह भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।’