नोएडा…ATS इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज:फ्लैट आवंटन और ब्रोकरेज के नाम पर 2.39 करोड़ ठगने का आरोप

आरोप है कि कंपनी की ओर से 1.59 करोड़ रुपये में से केवल 40 लाख रुपये ही लौटाए गए और फ्लैट भी नहीं दिया गया।…..

नोएडा में फ्लैट आवंटन और ब्रोकरेज नाम पर एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के एमडी, सेल्स हेड समेत चार लोगों के खिलाफ एक्सप्रेस-वे थाने में 2.39 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-93 निवासी सचिन गुप्ता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और इसके अधिकारियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने एटीएस एल्योर नामक एक परियोजना में पांच फ्लैट बुक कराने की बात कही थी। इसके बाद वर्ष 2018 में सचिन ने कंपनी के 1.38 करोड़ रुपये जमा कराए। पांच फ्लैट आवंटित करने के बाद उन्हें कंपनी की ओर से 21 लाख 16 हजार रुपये मुनाफा के साथ 1 करोड़ 59 लाख रुपये वापस देने थे। सचिन ने सभी पांच फ्लैट के लिए राशि का भुगतान कर दिया था।

आरोप है कि कंपनी की ओर से 1.59 करोड़ रुपये में से केवल 40 लाख रुपये ही लौटाए गए और फ्लैट भी नहीं दिया गया। इसके बाद भी एटीएस बिल्डर की अन्य सहायक कंपनियों ने ब्रोकरेज के नाम पर 1.20 लाख रुपये ले लिए गए। आरोप है कि इस तरह कंपनी के अधिकारियों ने उनसे 2.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार से की।

नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि इस मामले में एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी, कंपनी के एमडी गीतांबर आनंद, एडिशनल डायरेक्टर उदयवीर आनंद, सेल्स हेड हरिंदर ढिल्लों और एमडी की एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट आरती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *