Delhi NCR: पत्नी को चुनाव जिताने के लिए चोरी की रकम से 7 गांवों में बनवाई सड़कें, इरफ़ान के खुलासों से पुलिस भी हैरान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी इरफान ने बीते 3 सितंबर को कविनगर में रहने वाले कारोबारी के घर में करीब डेढ़ करोड़ की चोरी को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पत्नी समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

दिल्ली NCR से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के कवि नगर इलाके में बीते महीने कारोबारी के घर में हुई डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड इरफान उर्फ उजाले ने बड़ा खुलासा किया है. जिसको जानकार पुलिस भी हैरान है. पुलिस के अनुसार वह करोड़ों रुपए कीमती चमचमाती जैगुआर कार से देशभर में घूम-घमकर आलीशान कोठियों से चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाहर निकलता था. वहीं, बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले इस शातिर चोर की तलाश 12 प्रदेशों की पुलिस कर रही थी.

दरअसल, इस मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी इरफान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी पत्नी गुलशन परवीन जमानत पर रिहा होने के बाद बिहार में हो रहे जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी है. वहीं, इस चुनाव के लिए सोमवार को ही मतदान होना है. ऐसे में इस चुनाव में पत्नी को जिताने के लिए इरफान ने भारी भरकम रुपए खर्च किए. इसके अलावा उसने 7 गांवों सड़को का निर्माण करवाया था. आरोपी ने बताया कि वह राजनीति में नहीं आना चाहता था, लेकिन गांव के लोगों ने ही उसे चुनाव में उतरने की सलाह दी और उसकी गैरमौजूदगी में स्थानीय गांव वाले ही चुनाव का सारा काम देख रहे है.

नोटबंदी के दौरान जज के घर से उड़ाए थे 65 लाख

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसकी पत्नी गुलशन परवीन है और वह गांव में चुनाव लड़ रही है, जबकि 4 प्रेमिका हैं. यह चारों आगरा, अलीगढ़, सवाई माधोपुर और मुंबई में रहती हैं. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी इन प्रेमिकाओं के पास भी कुछ दिन ठहरता था. इसके अलावा आरोपी इरफान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नोटबंदी लागू होने से ठीक पहले उसने दिल्ली में रहने वाले एक जज के घर में 65 लाख रुपए की चोरी की थी. जहां उसने कहा कि इसके अलावा उसने गोवा में गवर्नर हाउस के पास रहने वाले एक कारोबारी के घर में भी लाखों रुपए के कैश और जेवर चोरी किए थे.

11 साल पहले शुरू किया चोरी की वारदात को अंजाम देना

बता दें कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है. उसने 11 साल पहले उसकी बहन की शादी थी, लेकिन दहेज के लिए रुपए का इंतजाम न हो पाने के चलते बिहार में ही एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तब जाकर उसकी बहन की शादी होने के बाद से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. इरफान ने बताया कि वह बहुत पिछड़े इलाके में रहता है. जहां आसपास में कहीं से भी कोई उसके पास मदद मांगने आता है तो वह मना नहीं कर पाता. ऐसे में वह लोगों की मदद घरों में चोरी करने के बाद माल बेचकर करता था.

बीते महीने पुलिस ने गिरफ्तार किए थे 11 आरोपी

इस मामले में कविनगर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी इरफान ने गाजियाबाद में बीते 3 सितंबर को कविनगर के डी ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी कपिल गर्ग के घर में करीब डेढ़ करोड़ की चोरी को अंजाम दिया था. इस मामले में उसी दौरान पुलिस ने इरफान की पत्नी गुलशन परवीन और एक प्रेमिका समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन इरफान पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले कामयाब रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *