दिवाली की पूजा करें शुभ मुहूर्त पर, यहां जानें लक्ष्मी पूजा के लिए कौन सा समय है सबसे बढ़िया

दीवाली के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने का विशेष महत्व है. जानें आज किस समय पर करना चाहिए लक्ष्मी पूजन.

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का जितना महत्व है उससे भी ज्यादा महत्व है सही मुहूर्त में पूजा करने का. इस दिन धन और वैभव की इस देवी की पूजा एक विशेष समय पर करना शुभ माना जाता है. अगर कोई समस्या न हो तो कोशिश करनी चाहिए कि मां लक्ष्मी का पूजन एक खास समय यानी शुभ मुहूर्त में किया जाए. जानते हैं आज के दिन पूजा के लिए कौन सा मुहूर्त सबसे उत्तम है.

ये है सबसे शुभ पूजा मुहूर्त –

आज के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे बढ़िया समय शाम को 6.10 मिनट से लेकर रात को 8.06 मिनट तक है. इस दौरान लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा करें और उन्हें भोग लगाकर घर में दिये जलाएं.

अगर अलग-अलग मुहूर्त की बात करें तो वो इस प्रकार है.

लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल मुहूर्त – शाम 05:35 से रात 08: 10 तक

लक्ष्मी पूजा निशिता काल मुहूर्त –  रात 11:38 बजे से सुबह 12:30 तक

अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 04 नवंबर 2021 को शाम 06:03 मिनट पर.

अमावस्या तिथि समाप्त – 05 नवंबर 2021 को सुबह 02:44 तक.

लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त –

प्रातः मुहूर्त (शुभ) – सुबह 06:35 से 07:58 तक

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 10:42 से दोपहर 02:49 तक

अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – शाम 04:11 से 05:34 तक

शाम का मुहूर्त (अमृत, चर) – शाम 05:34 से 08:49 तक

रात्रि मुहूर्त (लाभ) – सुबह 12:05 से 01:43 तक

पूजा में ये सामग्री जरूर करें इस्तेमाल –

शुभ मुहूर्त में पूजा करने के साथ ही सही सामग्री भी साथ में रखें. फल, मेवा, मिठाई के अलावा जो सामान इस पूजा के लिए जरूरी होता है, वह है शरीफा, गन्ना, कैथा, अमरख, कमल का फूल, इमली और बैंगनी फूल की माला. आज गणेश लक्ष्मी पर बैंगनी फूलों की माला जरूर चढ़ाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *