UP Assembly Election 2022: गोंडा की तरबगंज विधानसभा सीट पर बाहुबली नेताओं का गढ़, अब भाजपा का दबदबा

तरबगंज सीट का नाम बाहुबली नेताओं से जुड़ा है. बृजभूषण, रमापति शास्त्री, पंडित सिंह, राम बहादुर सिंह का गृह क्षेत्र भी है.

 

गोंडा जनपद की तरबगंज विधानसभा सीट (Tarabganj Assembly Seat) का नाम बाहुबली नेताओं के लिए लिया जाता है. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री, विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, राम बहादुर सिंह का गृह क्षेत्र भी है. वहीं यह विधानसभा 2012 में परिसीमन के बाद सामने आई. इस विधानसभा सीट पर अभी तक दो चुनाव संपन्न हुए हैं. इसमें एक बार सपा को जीत मिली तो वहीं दूसरी बार इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की.

2017 के विधानसभा चुनाव में गोंडा जनपद की 7 विधानसभा सीटों पर भगवा लहराया. भाजपा के लिए यह पहला ऐसा मौका है, जब जनपद की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए इन सभी सीटों पर दोबारा जीत दर्ज करना भी एक बड़ी चुनौती है.

जातीय समीकरण

तरबगंज विधानसभा सीट (Tarabganj Assembly Seat) पर ठाकुर मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. दूसरे नंबर पर ब्राह्मण मतदाता है इसलिए इस सीट पर ठाकुर और ब्राह्मण प्रत्याशियों के पक्ष में ही जीत का समीकरण है. गोंडा जनपद की तरबगंज विधानसभा सीट (Tarabganj Assembly Seat) पर 22 फीसदी  ब्राह्मण मतदाता हैं जो इस सीट पर निर्णायक भूमिका में है. वहीं इस सीट पर 25 फीसदी ठाकुर मतदाताओं की संख्या है. वहीं 21 फ़ीसदी ओबीसी मतदाता और 17 फ़ीसदी दलित हैं. 10 फ़ीसदी वोटर मुस्लिम समुदाय से हैं. 2012 में जहां सपा से अवधेश कुमार सिंह की जीत हुई तो 2017 में भाजपा के से प्रेम नारायण पांडे ने जीत दर्ज की.

राजनीतिक इतिहास

तरबगंज विधानसभा सीट (Tarabganj Assembly Seat) परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई. जिसके बाद इस विधानसभा सीट पर अब तक दो चुनाव हुए हैं. 2012 में जहां इस विधानसभा सीट पर पहला चुनाव हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी ने अवधेश कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया. वहीं इस सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की. उन्हें 52395 मत मिले जबकि बसपा के राम भजन चौबे दूसरे स्थान पर रहे, उन्हें 45215 मत मिले. सपा प्रत्याशी ने 5180 मतों से बसपा प्रत्याशी को शिकस्त दी. 2017 में इस सीट (Tarabganj Assembly Seat) पर भाजपा के प्रत्याशी प्रेम नारायण पांडे ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को 38442 मतों के भारी अंतर से हराया. अब 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा को सपा से मिल रही मजबूत चुनौती का सामना भी करना पड़ रहा है.

कुल मतदाता – 352432

पुरुष मतदाता – 190720

महिला मतदाता – 161700

थर्ड जेंडर – 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *