UP Assembly Elections 2022: बैरिया विधानसभा पर विवादित बयानों वाले सुरेंद्र सिंह का कब्जा, जानिए इस सीट का समीकरण
2017 में बैरिया सीट पर भाजपा के सुरेंद्र सिंह विधायक बने. सुरेंद्र सिंह ने मायावती की ऊपर बयान दे कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 राजनीतिक दलों के लिए जहां महत्वपूर्ण है. वहीं स्थानीय राजनीति चेहरों के लिए यह निर्णायक चुनाव होगा. भाजपा जहां उम्र की सीमा का ध्यान रखेगी. सपा युवाओं को तरजीह देते हुए दिख रही है, वहीं बसपा जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में है. साथ ही कांग्रेस अपने पुराने चेहरों को फिर से मैदान में उतार सकती है. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा (Bairia Assembly Seat) की. बिहार की सीमा से लगी बैरिया विधानसभा गंगा और घाघरा के बीच पड़ती है. यह इलाका हर साल भीषण बाढ़ की चपेट में आता है. यह समस्या दशकों पुरानी है. जिसे लेकर चुनावी मंच पर भाषण और वादे खूब होते हैं, लेकिन यह समस्या जस की तस बनी रहती है.
विवादित बयानों वाले विधायक
2017 में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट (Bairia Assembly Seat) पर जीत दर्ज की. बैरिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सुरेंद्र सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती की ऊपर फेशियल कराने का बयान दे कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आए दिन अपने बयान और अधिकारियों से भिड़ने वाले सुरेंद्र सिंह इंटर कॉलेज के अध्यापक रहे. राजनीति में आने के बाद उन्होंने शिक्षक पद से 5 साल का अवकाश लिया अब विधायक हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी रहे सुरेंद्र सिंह शिक्षक काल में भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं.
सपा-भाजपा की टक्कर
2017 विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह को 64868 वोट मिले. वहीं जयप्रकाश अंचल समाजवादी पार्टी से दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 45791 वोट मिला. दोनों के जीत हार में 17077 वोट का मार्जिन रहा. वहीं बहुजन समाज पार्टी के जवाहर सिंह तीसरे स्थान पर रहे. 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अंचल 46092 वोट पाकर विधायक बने, जबकि भाजपा इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही, भाजपा को 45553 वोट मिले थे. इस चुनाव में जीत-हार का आंकड़ा बेहद कम 558 वोटों का रहा.
कुल मतदाता
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक बैरिया विधानसभा (Bairia Assembly Seat) में 323662 मतदाता हैं. जिनमें 186815 पुरुष और 136826 महिला मतदाता हैं.