जिन्ना देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो बंटवारा नहीं होता’, अखिलेश के सहयोगी राजभर का बयान
राजभर से पहले अखिलेश यादव ने भी जिन्ना की तुलना सरदार पटेल और महात्मा गांधी से की थी और उस समय भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव में जिन्ना का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिस क्षेत्रीय दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए गठबंधन किया है, उस पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा है कि जिन्ना अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश का बंटवारा नहीं होता। राजभर से पहले अखिलेश यादव ने भी जिन्ना की तुलना सरदार पटेल और महात्मा गांधी से की थी और उस समय भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था।