जमकर बिकीं CNG कारें …..6 महीने के दौरान 11 मॉडल की 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं, सस्ती CNG और माइलेज बनी वजह
ऑटो इंडस्ट्री में CNG व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है। इस साल अप्रैल से सितंबर (6 महीने) के दौरान इनकी बिक्री में 97 फीसदी का उछाल रहा है। इस दौरान 1,01,412 CNG व्हीकल की बिक्री हुई। बीते साल इसी अप्रैल से सितंबर तक 51,448 CNG गाड़ियां बिकीं थीं। यानी सालाना आधार पर इस समय अवधि के दौरान 49,964 CNG गाड़ियां ज्यादा बिकीं हैं। इसका बड़ा कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी रही है।
मारुति की कारों की सबसे ज्यादा डिमांड
देश में CNG कारों बेचने में मारुति और हुंडई का दबदबा है। खासकर मारुति की कई कार CNG मॉडल में मिलती है। यही वजह है मारुति के CNG मॉडल की बिक्री भी ज्यादा हो रही है। अप्रैल से सितंबर 2021 के दौरान CNG कारों में मारुति के 7 और हुंडई के 4 मॉडल शामिल रहे। इसमें वैगनआर की डिमांड सबसे ज्यादा रही। कंपनी ने इन 6 महीने के दौरान 34,913 CNG वैगनआर बेचीं। जबकि सालभर पहले इन्ही 6 महीनों के दौरान इसकी 16,167 यूनिट बिकीं थीं। यानी इसे 116% की ग्रोथ मिली।
इन 6 महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 CNG मॉडल की बात की जाए, तो इसमें मारुति के 3 और हुंडई के 2 मॉडल शामिल हैं। मारुति के वैगनआर के साथ आर्टिगा और ईको टॉप-5 CNG मॉडल में पहले तीन पायदान पर हैं। वहीं, हुंडई की ऑरा और ग्रैंड i10 बेस्ट सेलिंग CNG मॉडल की लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर रहे।
CNG की कीमत कम : दिल्ली में CNG की कीमत करीब 50 रुपए प्रति किलो है। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत करीब 58 रुपए प्रति किलो है। दूसरी तरफ, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है। यानी CNG की कीमत पेट्रोल और डीजल की तुलना में लगभग आधी है।
CNG कार का माइलेज ज्यादा : CNG मॉडल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति वैगनआर है। ये एक किलो CNG में 32.52 किमी का माइलेज देती है। वहीं, इसका पेट्रोल मॉडल एक लीटर पेट्रोल में 21.79 किमी का माइलेज देता है। यानी पेट्रोल और CNG मॉडल के माइलेज में 10 किमी का अंतर है।
डीजल मॉडल के बराबर कीमत : पेट्रोल मॉडल की तुलना में डीजल मॉडल की कीमत लगभग एक लाख रुपए तक ज्यादा होती है। हालांकि, जो मॉडल CNG में मिल रहे हैं उनकी कीमत डीजल के बराबर या थोड़ी कम है। जैसे, हुंडई ऑरा के डीजल मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 791,400 रुपए है। जबकि इसके CNG मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 767,000 रुपए है।