UP Assembly Elections 2022 …. कुशीनगर विधानसभा सीट पर दिग्गजों में बीच रही जंग, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
2017 में कुशीनगर सीट पर भाजपा के रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा के राजेश राव को हराया था.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. इसमें एक कुशीनगर विधानसभा (Kushinagar Assembly Seat) भी है. इस विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा से प्रत्याशी रहे रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बसपा के राजेश प्रताप राव को 48103 वोट के अंतर से हराया था. 2012 में कुशीनगर विधानसभा अस्तित्व में आयी.
सभी दलों में काटें की टक्कर
कुशीनगर सीट (Kushinagar Assembly Seat) के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक सिर्फ दो बार विधानसभा चुनाव हुआ है. आगे इस बार सीट (Kushinagar Assembly Seat) पर कौन कब्जा करेगा, इसका फैसला जनता करेगी. लेकिन इस सीट के दावेदारी में सभी पार्टियां जुटी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि जनता की अदालत में फैसला किसके हक़ में जाता है. विधानसभा चुनाव 2012 में समाजवादी पार्टी के ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने बहुजन समाज पार्टी के जावेद इकबाल को हराया था. वहीं कांग्रेस के जगदम्बा प्रसाद सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी के जगदीश मिश्रा चौथे स्थान पर रहे थे.
कैसी रही जीत-हार
कुशीनगर विधानसभा 2012 में अस्तित्व में आयी. इसके पहले इसे कसया विधानसभा (Kushinagar Assembly Seat) के नाम से जाना जाता था. इस विधानसभा के दिग्गज नेताओं की दखलअंदाजी प्रदेश की सियासत में शुरू से रही है. इस सीट पर ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और सूर्य प्रताप शाही एक दूसरे के सामने सियासी उठापटक करते रहे हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही 1996 में सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था.
2002 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने सूर्य प्रताप शाही से अपनी हार का बदला लिया और इस सीट पर जीत दर्ज की. 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने अपनी जीत बरकरार रखी. 2017 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने 97132 वोट पाकर जीत दर्ज की. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के राजेश प्रताप राव को शिकस्त दी थी. कुशीनगर में कुल 324165 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 179372 महिला 144779 मतदाता है.