कांग्रेस MLA के बेटे का सुसाइड नोट ….लिखा- घटिया हरकत करने जा रहा हूं, अभी मेच्योर नहीं हुआ, मेरी मौत का दुख मत मनाना…

बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव के छोटे बेटे विभव उर्फ विभु यादव (17) ने खुद को गोली मारने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। विभु ने अपने दोस्त के पास जाने की बात लिखी है, लेकिन दोस्त कौन है, अभी पुलिस को इसका पता नहीं चल सका है। विभु को मां-पापा और भाई से बेइंतहा प्यार था। उसने लिखा है- मम्मी-पापा मेरी मौत का दुख मत मनाना। मुझ में जीने की इच्छा और जुनून नहीं रहा। इसका कोई ठोस कारण नहीं बता सकता। दो पेज के सुसाइड नोट में कई बार मम्मी-पापा से उसने माफी मांगी है।

विभव यादव (17 ) पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ।
विभव यादव (17 ) पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ।

विभु के कमरे से हिंगलिश (अंग्रेजी और हिंदी, दोनों) में सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। इसमें उसने लिखा- मेरे मम्मी, पापा और भाई सब दोस्त सभी बहुत अच्छे हैं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मेरा दोस्त ऊपर अकेला है। मैं भी उसके पास जा रहा हूं। मैं सुसाइड खुद की खुशी के लिए कर रहा हूं। सुसाइड का ख्याल काफी समय से आ रहा था, पर हर बार कुछ न कुछ कारणों से इरादा बदलना पड़ जाता था। मेरा दुख न मनाना। मेरी यादों के सहारे खुश रहना।

पापा, मम्मी और भैया को अच्छे से रखना। मैं घटिया हरकत करने जा रहा हूं। अभी मेच्योर नहीं हुआ। खुद की खुशी के लिए सुसाइड कर रहा हूं। मेरी वजह से आपको दर्द झेलना पड़ेगा, पर आप सब खुश रहना। अनजाने में हुई भूल के लिए मुझे माफ करना…।

एफएसएल टीम की मौजूदगी में विधायक वाले कमरे की जांच करती पुलिस।
एफएसएल टीम की मौजूदगी में विधायक वाले कमरे की जांच करती पुलिस।

दोस्तों को भेजा गुडबाय मैसेज
विभु ने अपने पांच दोस्तों को गुडबाय मैसेज भेजा था। मैसेज में लिखा- तुम सब बहुत अच्छे हो। अपना ख्याल रखना। मैं जा रहा हूं। वहीं, उसने सुसाइड नोट में अपने परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों और टीचर्स से माफी मांगी है। परिवार को सपोर्ट न कर पाने का दुख जताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट FSL की मौजूदगी में जब्त कर लिया है। इसकी राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी।

गोरखपुर टीआई अर्चना नागर के साथ विधायक संजय यादव बातचीत करते हुए।
गोरखपुर टीआई अर्चना नागर के साथ विधायक संजय यादव बातचीत करते हुए।

शाम 4 बजे पुलिस को लगी खबर
पुलिस को ये खबर बुधवार शाम 4 बजे के लगभग पता चली। 4.15 बजे के लगभग ASP रोहित काशवानी विधायक के हाथीताल कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। FSL सहित दूसरी टीम भी पहुंची। कुछ समय बाद SP सिद्धार्थ बहुगुणा भी पहुंचे। इससे पहले विभु को लेकर परिजन भंडारी अस्पताल पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में IG उमेश जोगा भी पहुंचे थे। शुक्रवार को पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा। पुलिस ने रिवॉल्वर जब्त कर लिया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट से गनशॉट की जांच कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *