UP Assembly Election 2022: प्रयागराज उत्तर सीट पर भाजपा का कब्जा, इस बार कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे अनुग्रह नारायण

प्रयागराज उत्तर सीट पर 2002 के बाद 2017 में कमल खिला. वहीं कांग्रेस ने इस बार अनुग्रह नारायण को प्रत्याशी घोषित किया.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की उत्तर विधानसभा सीट (Allahabad North Assembly) पर कांग्रेस का सबसे ज्यादा वर्चस्व रहा है. इस विधानसभा सीट से 1957 से लेकर 80 तक कांग्रेस प्रत्याशी ही जीत दर्ज करते रहे. वहीं इमरजेंसी के दौरान जनता पार्टी ने भी इस सीट पर जीत दर्ज की. वहीं यह सीट कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुग्रह नारायण सिंह के कारण भी जानी जाती रही है. पहले इस सीट पर एक परिवार ही कब्जा लम्बे समय तक रहा है. इस सीट से कांग्रेस से राजेंद्र कुमारी बाजपेई लगातार चार बार विधायक चुनी गईं. यह सीट ब्राम्हण बाहुल्य सीट है, जिसके चलते यहां पर शुरुआत के दौर में ब्राह्मण प्रत्याशियों की जीत हुई है.

राजनीतिक इतिहास

प्रयागराज की उत्तर विधानसभा सीट (Allahabad North Assembly) पर 1957 में कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश नारायण गुप्ता ने पहली जीत दर्ज की. फिर इस सीट पर 1962 से लेकर 1974 तक लगातार चार चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र कुमारी बाजपेई विधायक निर्वाचित हुई. 1977 में जहां पूरे देश में इमरजेंसी के दौरान जनता पार्टी की लहर चली तो उस समय इस सीट पर भी जनता पार्टी के बाबा रामाधार यादव की जीत हुई. 1980 में इस सीट (Allahabad North Assembly) पर अशोक कुमार बाजपेई ने कांग्रेस से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. 1985 से इस सीट पर अनुग्रह नारायण सिंह का राजनीतिक सफर शुरू हुआ वह लोकदल से विधायक चुने गए. 1989 में वह जनता दल से दूसरी बार विधायक चुने गए. 1991 राम मंदिर की लहर में भाजपा के नरेंद्र कुमार सिंह गौरी विधायक चुने गए. 1991, 1993, 1996 और 2002 में वह लगातार इस सीट से चुनाव जीतते रहे. बीजेपी का यह वर्चस्व 2007 में कांग्रेस के प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह ने तोड़ दिया. वह इस सीट  से तीसरी बार विधायक चुने गए.

2012 में फिर कांग्रेस पार्टी से ही अनुग्रह नारायण सिंह की जीत हुई. 2017 में इस सीट (Allahabad North Assembly) पर फिर कमल खिला. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने हर्षवर्धन बाजपेई को अपना उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चार बार के विधायक अनुग्रह नारायण सिंह को 35025 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. अब 2022 में बीजेपी को इस सीट पर अपनी जीत को बनाए रखने की चुनौती है. वहीं कांग्रेस ने अनुग्रह नारायण सिंह को फिर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

कुल मतदाता – 354924

पुरूष मतदाता – 199867

महिला मतदाता – 155042

थर्ड जेंडर – 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *