पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा, सुरक्षा बलों से भिड़े TMC सांसद

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019  के पांचवें चरण के तहत पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सात सीटों के लिए अपराह्न एक बजे तक 50.64 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान राज्य में हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गईं. तृणमूल (TMC) और भाजपा (BJP) कार्यकताओं के बीच झड़पें होने, बम फेंकने, केंद्रीय बलों के लाठी चार्ज में एक उम्मीदवार के घायल होने, एक प्रत्याशी के साथ मारपीट और एक चुनाव एजेंट को पीटने जैसी घटनाएं दर्ज की गईं.

न सबके बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के अनुसार हावड़ा से सांसद प्रसून बनर्जी और केंद्रीय सुरक्षा बलों के बीच धक्का-मुक्की होती नजर आ रही है. बालितिकुरी में तृणमूल उम्मीदवार प्रसून बनर्जी को कथित रूप से केंद्रीय बलों ने उस समय ‘‘पीटा’’ जब उन्होंने मतदान केंद्र के पोलिंग बूथ नंबर 49 और 50 में घुसने की कोशिश की. प्रसून बनर्जी ने बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एक अधिकारी ने बताया कि सात निर्वाचन क्षेत्रों में से बनगांव (एससी), हुगली, हावड़ा और बैरकपुर सीटों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गईं. राज्य में अन्य तीन सीटें उलुबेरिया, आरामबाग (एससी) और श्रीरामपुर हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक मतदान अच्छा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं. हमने इन स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार तत्काल कदम उठाए हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि बैरकपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह और केंद्रीय बलों के बीच धक्का-मुक्की हो गई जब सिंह ने इन आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास किया कि मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *